फेसअनलॉक वाले बेहतरीन स्मार्टफोन Honor 7X की कीमत में हुई कटौती, नई कीमत हुई और भी कम
इसके साथ ही ऑनर से इस फोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है जिसमें ऑनर 7X में कई नए फीचर जोड़े गए हैं. इस अपडेट में गेम सूट्स, राइड मोड , AR लेंस जैसे फीचर जोड़े गए हैं.
![फेसअनलॉक वाले बेहतरीन स्मार्टफोन Honor 7X की कीमत में हुई कटौती, नई कीमत हुई और भी कम C gets a price cut in India फेसअनलॉक वाले बेहतरीन स्मार्टफोन Honor 7X की कीमत में हुई कटौती, नई कीमत हुई और भी कम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/25172110/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : हुआवे की सब ब्रांड ऑनर के बेहतरीन स्मार्टफोन ऑनर 7x की कीमत में कटौती हुई है. इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है और इसी के साथ अब इसका 32 जीबी मॉडल 11,999 रुपये में और 64 जीबी मॉडल 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही ऑनर से इस फोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है जिसमें ऑनर 7X में कई नए फीचर जोड़े गए हैं. इस अपडेट में गेम सूट्स, राइड मोड , AR लेंस जैसे फीचर जोड़े गए हैं. इससे पहले इस फोन के लिए कंपनी ने एंड्रॉयड ओरियो 8.0 अपडेट जारी किया था जो EMUI 8.0 पर बेस्ड था. इस स्मार्टफोन को दिसंबर 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी. अब ये कीमक घटाकर 11,999 रुपये कर दी गई है. इस नई कीमत के साथ इस फोन को एमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
क्या है ऑनर 7X में खास?
इसमें 18:9 अस्पेक्ट रेशियो वाला एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन ऑल-मेटल डिजाइन और फेस-अनलॉक फीचर के दिया गया है. ये फेसअलॉक फीचर कंपनी ने इस साल मार्च में एक ओटीए अपडेट के जरिए जारी किया था. इसमें बेजेल-लेस 5.9 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.36GHz+1.7GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही चार जीबी की रैम दी गई है.
कैमरा इस स्मार्टफोन का दूसरा सबसे बड़ा हाईलाइट है. ऑनर 7X में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें से प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके 32 जीबी औऱ 64 जीबी दो मैमोरी वैरिएंट दिए गए हैं जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से ऑनर 7X में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 , ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)