Canon ने लॉन्च किया नया EOS M50 Mark II मिररलैस कैमरा, Fujifilm से होगा मुकाबला
यह कैमरा Vari-angle LCD मॉनिटर, टच स्क्रीन रिकॉर्डिंग, मूवी सेल्फ-टाइमर और एक माइक्रोफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस है.
![Canon ने लॉन्च किया नया EOS M50 Mark II मिररलैस कैमरा, Fujifilm से होगा मुकाबला Canon EOS M50 Mark II launched in india know price features Canon ने लॉन्च किया नया EOS M50 Mark II मिररलैस कैमरा, Fujifilm से होगा मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/16132501/Canon.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Canon ने अपना नया मिररलैस कैमरा EOS M50 Mark II को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी के M50 का ही अपग्रेड मॉडल है. इस नए कैमरे में इस बार कुछ नए और खास फीचर्स को शामिल किया है. यह कैमरा Youtuber के लिए खास है. नए EOS M50 Mark II की कीमत 58 995 रुपये (MRP) रखी गई है.यह M15-45mm लेंस के साथ आता है.
लेटेस्ट फीचर्स से है लैस नया EOS M50 Mark II एक कॉम्पैक्ट और इजी तो यूज़ कैमरा है. कंपनी ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है ताकि आप इसे आसानी से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वीडियो ब्लॉगर्स सीधे स्ट्रीमिंग यूनिट का उपयोग किए बिना वाई-फाई से कनेक्ट करके सीधे इस कैमरे की मदद से YouTube पर लाइव-स्ट्रीम कर सकते हैं. यह कैमरा Vari-angle LCD मॉनिटर, टच स्क्रीन रिकॉर्डिंग, मूवी सेल्फ-टाइमर और एक माइक्रोफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस है. Vloggers के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने और लाइव स्ट्रीमिंग को यह कैमरा आसान बनता है.
स्पेसिफिकेशंस स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नए EOS M50 Mark II में DIGIC 8 इमेज सेंसर लगा है. यह कैमरा 24.1 मेगापिक्सल से लैस है जोकि ISO 100-25600 (H: 51200) के साथ है.इसमें 3.0 इंच का LCD डिस्प्ले लगा है.यह कैमरा 4K वीडियो बनाने की आज़ादी देता है. इसके अलावा इस कैमरे की मदद से 60fps मोड पर वीडियो शूट ककए जा सकते हैं.इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, लो एनर्जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.इसके अलावा इसमें APS-C साइज़ CMOS इमेज सेंसर लगा है. इस कैमरे में bokeh फीचर भी मिलता है.
Fujifilm X-T200 से होगा मुकाबला नए कैनन EOS M50 Mark II का मुकाबला Fujifilm X-T200 से होगा . इस कैमरे की कीमत 49,999 रुपये (अमेजन इंडिया) है. यह 24.2 मेगापिक्सल से लैस है. इसमें 3.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले लगी है. यह काम्व्रा ड्यूल टोन कलर में उपलब्ध है. इसमें बड़ा APS-C CMOS इमेज सेंसर दिया है. इससे फुल HD और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर दिया है. इससे पहले भी मिरर लैस कैमरा सेगमेंट में कैनन का M50 काफी कामयाब रह है, और अब इसका अपग्रेड मॉडल यूजर्स को पसंद आयगा.
ये भी पढ़ें
Twitter Down: यूजर्स नहीं देख पा रहे अपनी पोस्ट, कंपनी ने कहा- इंटर्नल सिस्टम में कुछ दिक्कत 15 हज़ार से कम कीमत वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेगी शानदार पिक्चर क्वालिटीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)