नई दिल्लीः दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स एमेजन भारत में अपनी पांचवी सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर एमेजन अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार कैशबैक ऑफर लेकर आया है जो 250 रुपये होगा. 1000 रुपये या उससे ज्यादा की खरीद पर ये कैशबैक दिया जाएगा.


कंपनी के सीईओ जेफ बेन्जोस ने एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर एक चिट्ठी शेयर करके इस नए ऑफर का ऐलान किया है.  उन्होंने इस चिट्ठी में ऐमज़न को भारत में पसंदीदा शॉपिंग साइट बनाने के लिए लोगों को शुक्रिया कहा और कैशबैक  ऑफर के बारे में भी जानकारी दी.


साल 2013 में एमेजन ने भारत में कदम रखा था और ऑनलाइन बाजार में सफलता के बाद एमेजन ने भारत में अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस एमेजन प्राइम भी उतारा.


क्या है ऑफर और कैसे मिलेगा




  • ये कैशबैक पाने के कुल पांच तरीके हैं. इसके लिए सबसे पहले कस्टमर को ऐमजन इंडिया से 1000 रुपये की कीमत की शॉपिंग करनी होगी. इसकी पेमेंट एमेजन वॉलेट एमेजन पे से करनी होगी.

  • ये कैशबैक उन यूजर को मिलेगा जो पेमेंट जो एमेजन पे के अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,  नेटबैंकिंग EMI and UPI  के ज़रिए करेंगे.

  • ग्राहकों को सामान की शिपिंग के तीन दिन बाद ये कैशबैक उनके एमेजन पे वॉलेट में मिल जाएगा.

  • यह ऑफर सिर्फ  ऑनलाइन पेमेंट मोड पर ही मिलेगा. यानी अगर कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट मोड चुनते हैं तो ये ऑफर आपको नहीं मिलेगा.

  • ये ऑफर एक ग्राहक के लिए एक खरीद पर ही मिलेगा.