(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपना अनुभव शेयर करने के लिए सरकार ने लॉन्च किया ऐप
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसपर लोग योग कार्यक्रमों में भाग लेने संबंधी अपने अनुभव साझा कर सकते हैं.
केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने सेलिब्रेटिंग योग (डीएसटी) ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे देश में सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों और कार्यालयों में आयोजित होने वाले बड़े कार्यक्रमों और उसके बाद भी होने वाली गतिविधियों के रिकार्ड रखने में मदद करेगा.
इस ऐप को गूगल मैप से जोड़ा गया है, इसके माध्यम से उपयोक्ता साझा की गयी सूचनाओं को देख सकेगा. इस सूचना को साथ-ही-साथ केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) भी देख सकेगा.
विभाग योग और ध्यान का विज्ञान और प्रौद्योगिकी (सत्यम) नामक एक कार्यक्रम चला रहा है जिसके तहत शीर्ष संस्थान योग करने से होने वाले लाभ को वैज्ञानिक तरीके से साबित करने के लिए अध्ययन कर रहे हैं. यह ऐप सत्यम के तहत योग पर होने वाले विभिन्न अध्ययनों की सूचना भी उपयोक्ताओं को देगा.