CES 2017: लॉन्च हुआ तोशिबा का टू-इन-वन लैपटॉप पोर्टेज X20W,16 घंटे तक मिलेगा बैटरी बैकअप
![CES 2017: लॉन्च हुआ तोशिबा का टू-इन-वन लैपटॉप पोर्टेज X20W,16 घंटे तक मिलेगा बैटरी बैकअप Ces 2017 Toshiba Portege X20w 2 In 1 Laptop With 16 Hour Battery Life Launched CES 2017: लॉन्च हुआ तोशिबा का टू-इन-वन लैपटॉप पोर्टेज X20W,16 घंटे तक मिलेगा बैटरी बैकअप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/04205048/LAPTOP1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः अमेरिका के लास वेगस में चल रहे CES 2017 (कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में जापानी कंपनी तोशिबा ने अपना नया टू-इन-वन पोर्टेज X20W उतारा है. इसकी कीमत को लेकर तोशिबा ने कोई जानकारी नहीं दी है.
पोर्टेज X20W लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन स्टोर से जल्द खरीदे जा सकेंगे. इस लैपटॉप की खासियत है कि ये कनवर्टेबल है और इसकी बैटरी 16 घंटे तक तका बैकअप देती है. 360 डिग्री पर रोटेट हो जाने वाले इस लैपटॉप को चार अलग-अलग तरह के व्यूइंग मोड में चलाया जा सकता है. इस डिवाइस में दो IR कैमरे हैं जो विंडोज हैलो फेशिअल रिकॉगनीशन पर काम करते हैं.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस लैपटॉप में 12.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920x1080 है. इसे गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 4 दिया गया है. इसे i7 (इँटेल 7 जेनरेशन). इस लैपटॉप में रैम की जानकारी नहीं दी गई है.
पोर्टेज X20W में टाइप-सी पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. इसमें ऐसा स्पीकर दिया गया है जो इसके रोटेशनल डिस्पले के मुताबिक काम करता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)