सैन फ्रांसिस्को: डेल की सहयोगी कंपनी एलाइनवेयर ने सीईएस 2019 में सबसे पतला और सबसे हल्का 17 इंच का नोटबुक एलाइनवेयर एम17 लांच किया है. एलाइनवेयर एम17 अपने पहले के लैपटॉप्स की तूलना में 40 फीसदी हल्का है और इसका वजन केवल 2.6 किलोग्राम है. डेल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह एपिक सिल्वर और नेबुला रेड रंगों में उपलब्ध होगा. इसमें मैगनीशियम और एलॉय जैसे प्रीमियम चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह हल्का होने के साथ ही मजबूत भी है.
यह लैपटॉप 8वें जेनरेशन के इंटेल कोर आई9के प्रोसेसर्स के साथ एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 2080 मैक्स-क्यू ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (जीपीयूज) से काम होता है.
एलाइनवेयर एम17 से पहले कंपनी ने हाल ही में एलाइनवेयर एम15 लांच किया था, जिसे गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. एम15 को हाई-ग्राफिक गेम्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें 8वें जेनरेशन का इंटेल आई5/आई7 और अब आई9 सीपीयूज लगे हैं और डायनेमिक सीपीयू ओवरक्लॉकिंग के साथ एनवीडिया के जीफोर्स आरटीएक्स 20 सीरीज के ग्राफिक्स हैं.