नई दिल्ली: आसुस ने पिछले साल एक लैपटॉप लॉन्च किया था जो स्क्रीनपैड के साथ आया था. लैपटॉप का नाम था जेनबुक प्रो 15. इस साल सीईएस 2019 में ताइवान की इस कंपनी ने एक और लैपटॉप लॉन्च किया है जो नॉच के साथ आता है. लैपटॉप का नाम है जेनबुक. अभी तक लोगों ने नॉच को सिर्फ स्मार्टफोन्स में ही देखा था लेकिन अब आसुस के जेनबुक S13 में भी नॉच की सुविधा दी गई है. हालांकि इस लैपटॉप की खास बात इसका नॉच ही नहीं है बल्कि ये लैपटॉप दुनिया का सबसे पतला बेजेल वाला लैपटॉप है.


आसुस जेनबुक S13 में साफ देखा जा सकता है कि बेजेल्स बाहर की तरफ हैं और काफी पतले हैं. इसमें वेबकैम, माइक्रोफोन और सेंसर्स की सुविधा दी गई है. लैपटॉप में 2.5mm के बेजेल्स हर तरफ दिए गए हैं. हालांकि जेनबुक S13 दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप नहीं हैं क्योंकि इसकी मोटाई 12.9mm नहीं है तो वहीं इसका वजन 1.1 किलो है. लैपटॉप में ErgoLift बैकलिट कीबोर्ड डिजाइन है.



source: laptop mag

स्पेक्स की अगर बात करें तो ये विंडोज 10 प्रो पर काम करता है. आसुस जेनबुक एस13 में 13.9 इंच का LED बैकलिट IPS FHD स्क्रीन दिया गया है. लैपटॉप में 8वां जेनरेशन इंटल कोर i7 और i5 प्रोसेसर दिया गया है जो 8 जीबी और 16 जीबी LPDDR3 रैम दिया गया है तो वहीं ये 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी के स्टोरेज के साथ आता है.


कनेक्टिविटी के मामले में इसमें 2xUSB 3.1 Gen 2 Type-C, USB 3.1 Gen 2 Type-A, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर और ऑडिया कॉम्बो जैक दिया गया है. लैपटॉप सोनिकमास्टर स्टीरियो ऑडियो और हार्मन कार्डन स्पीकर्स को स्पोर्ट करता है. वहीं इसमें 50Wh 3 सेल ली-पो बैटरी दी गई है. हालांकि इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है.