Google Chromecast: पिछले हफ्ते, एक नए क्रोमकास्ट डिवाइस की कुछ फोटो, Google टीवी और मौजूदा क्रोमकास्ट जैसे डिज़ाइन के साथ सामने आई थीं. जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि Google अक्टूबर में एक सस्ता क्रोमकास्ट बाजार में उतार सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए, सस्ते क्रोमकास्ट की फोटो बताती हैं कि वो Google टीवी के साथ क्रोमकास्ट की तरह दिखता है.
रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि यह 2020 में लॉन्च किए गए Google टीवी के साथ क्रोमकास्ट के समान है, लेकिन इसका मॉडल नंबर - G454V अलग है. यह मॉडल पहले ही एफेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (एफसीसी) का वेरिफिकेशन से गुजर चुका है. बताया जा रहा है कि क्रोमकास्ट में AV1 सपोर्ट मिलेगा, इसमें 2 जीबी रैम के साथ एक Amlogic S805X2 चिपसेट होगा.
क्या-क्या मिलेगा Chromecast के साथ
हालांकि कहा जा रहा है कि ये 4K मॉडल की तुलना में थोड़ा कमजोर है. लेकिन ये डिवाइस 1080p आउटपुट रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट कर सकती है. यह सस्ता क्रोमकास्ट वॉयस रिमोट के साथ आने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि ये नया लो-कॉस्ट क्रोमकास्ट Google के 6 अक्टूबर के इवेंट के दौरान लॉन्च हो सकता है. इस इवेंट में Google Pixel 7 और 7 Pro को लॉन्च किया जाना है. नया क्रोमकास्ट यूएसबी-सी से ए केबल, यूएसबी-ए पावर एडॉप्टर, ब्लूटूथ वॉयस रिमोट और जेनेरिक एए बैटरी के साथ आएगा.
Google TV के साथ Chromecast, Chromecast परिवार का सबसे नया सदस्य होगा. इसको 4K HDR स्ट्रीमिंग, एक बंडल रिमोट और एक बेहतर Google TV इंटरफ़ेस के साथ उतारा जाएगा. यदि आपके पास 4K टीवी है या आप खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो निश्चित रूप से इनमें से किसी एक को चुनना फायदे का सौदा रहेगा. Google TV के साथ Chromecast आमतौर पर $49.99 / £59.99 / AU$99 कीमत पर आता है.
ये भी पढ़ें-
Amazon Tablet Deal: 25 हजार से कम में खरीदने के लिये ये हैं हर ब्रांड के बेस्ट 5 टैबलेट