नई दिल्लीः मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को चीन की सरकार ने बंद कर दिया है. ये कदम देश की कम्यूनिस्ट पार्टी की अगले महीने होने वाली बैठक को देखते हुए उठाया गया है. चीन ने सिक्योरिटी को देखते ऐसा कदम उठाया है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के यूजर्स को लगभग एक हफ्ते से व्हाट्सएप के नेटवर्क को लेकर खारी परेशानी आ रही थी. कभी ये एप चलता था तो कभी नहीं, लेकिन अब इसे पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है. अब इसे एक्सेस करने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क की जरुरत होगी.
खास बात ये है कि व्हाट्सएप फेसबुक की अकेली ऐसी सर्विस है जो चीन में इस्तेमाल की जाती है. फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को चीन में एक्सेस नहीं किया जा सकता. अब व्हाट्सएप को भी देश में बैन कर दिया गया है.
ये ऑनलाइन सेंसरशिप चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की अगले महीने होने वाली बैठक को लेकर उठाया गया है. ये बैठक हर पांच साल पर होती है. डेटा सिक्योरिटी एक्सपर्ट का कहना है कि व्हाट्सएप को बैन करने का बड़ा कारण इसकी अपने कंटेंट पर मजबूत सिक्योरिटी पकड़ है. एंड-टू-एंड एनक्रीप्शन देने वाले इस एप में मैसेज भेजने वाला और पाने वाला ही देख सकता है.
फेसबुक और ट्विटर जैसी वेबसाइटों के अलावा बड़ी संख्या में विदेशी मीडिया भी यहां सालों से बैन है.