नई दिल्ली: चीन की Xinhua न्यूज एजेंसी पहली ऐसी न्यूज एजेंसी बन गई है जिसने अपने टीवी चैनल के लिए वर्चुल न्यूज एंकर को हायर किया है. और ये काई मायनों में एक इंसान की तरह ही लग रहा है. न्यूज एंकर एक पुरूष है जिसे Xinhua न्यूज एजेंसी के लिए काम करता देखा गया. वर्चुअल एंकर अब खबर और स्क्रीन पर दिए गए टेक्स्ट को पढ़ सकता है.


रोबोट को ठीक इंसान की तरह बनाया गया है जिसे देखने के बाद आप ये नहीं कह सकते कि ये इंसान है या रोबोट. बता दें कि इसका निर्माण Xinhua न्यूज एजेंसी ने चीनी सर्च इंजन कंपनी Sogou के साथ मिलकर किया है. South China Morning Post की खबर के मुताबिक, Xinhua ने दो रोबोट्स को हायर किया है. एक इंग्लिश में और दूसरा चीनी भाषा में न्यूज पढ़ता है. बता दें कि जब इन रोबोट एंकर को पहली बार टीवी पर न्यूज पढ़ने के लिए बिठाया गया तो लोगों को यही लगा कि ये कोई इंसान है लेकिन जैसे जैसे उसने खबर पढ़ना शुरू किया और लोगों ने जब करीब से देखा तब जाकर लोगों को पता चला कि ये एक रोबोट एंकर है. लेकिन अभी भी कई लोग इस बात पर भरोसा नहीं कर पाए हैं क्योंकि ये एंकर ठीक इंसान की तरह न्यूज पढ़ता है और दिखता है. दोनों एंकर्स को दो दिन पहले ही कैमरे के सामने टेस्ट किया गया था.


xinhuanet.com पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह AI anchor पूरे दिन एजेंसी की ऑनलाइन वेबसाइट और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काम कर सकता है. इससे न सिर्फ न्यूज प्रोडक्शन कॉस्ट कम होगा बल्कि एजेंसी की कुशलता में भी इजाफा होगा.


देखें वीडियो: