अब नए मोबाइल नंबर के लिए सिर्फ ID से नहीं चलेगा काम, चीन ने नियम में किया बड़ा बदलाव
अब नए मोबाइल नंबर के लिए सिर्फ ID से काम नहीं चलेगा. चीन ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है.
![अब नए मोबाइल नंबर के लिए सिर्फ ID से नहीं चलेगा काम, चीन ने नियम में किया बड़ा बदलाव China new rule now mandatory facial recognition for mobile phone users अब नए मोबाइल नंबर के लिए सिर्फ ID से नहीं चलेगा काम, चीन ने नियम में किया बड़ा बदलाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/03081057/sim.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आगर आपसे पूछा जाए कि आपको नया फोन नंबर लेना है तो आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी. आपका जवाब निश्चित रूप से यही होगा कि एक आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अब नया मोबाइल नेटवर्क लेना आसान नहीं होगा. इसके लिए आपको अब आईडी के अलावा अपना फेस स्कैन भी करवाना पड़ेगा.
घबराइए मत , यह नियम भारत में नहीं बल्कि चीन में लागू हुआ है. चीन में अब नया मोबाइल नेटवर्क लेने के लिए फेस स्कैन कराना अनिवार्य कर दिया गया है. चीन ने साइबरस्पेस पर ठोस नियंत्रण बनाए रखने के लिए एक नया कड़ा प्रावधान शुरू किया है जिसके तहत अब नया मोबाइल नेटवर्क लेने के लिए फेस स्कैन कराना होगा. यह नियम एक दिसंबर से शुरू हो गया है.
बता दें कि चीन पहले ही जनगणना के लिए फेशियल रिकॉगिनेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है. अब वह फोन नंबर के लिए भी फेशियल रिकॉगिनेशन टेक्नोलॉजी का इस्तमाल करेगा.
यहां ये भी बता दें कि भारत समेत अन्य देशों में मोबाइल या सिम लेने के लिए लोगों को पहचान पत्र दिखाना होता है. उन्हें साथ में अपनी फोटो भी देनी पड़ती है लेकिन फेशियल रिकॉगिनेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं होता.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: शरद पवार ने बताया, उद्धव को CM बनने और सोनिया को समर्थन के लिए कैसे मनाया क्रिकेटर मनीष पांडे ने अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी के साथ रचाई शादी, रोहित शर्मा ने दी खास अंदाज में बधाई आज से महंगी हुईं जाएंगी Vodafone-Idea और Airtel की टेलीकॉम सेवाएं, 40 से 50% तक बढ़ी दरें झारखंड चुनाव: शाह ने NRC के लिए 2024 की समयसीमा तय की, कहा- घुसपैठियों को देश से निकालेंगे![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)