क्या चीन में उइगर मुसलमानों की पहचान के लिए सॉफ्टवेयर बना रही है Alibaba! जानें क्या है पूरा विवाद
अलीबाबा की वेबसाइट पर कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस सॉफ्टवेयर के यूज करने का तरीका बताया गया है. जिसके तहत उइगर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से पहचाना जा सकेगा.
चीन में रहने वाले उइगर मुसलमानों के साथ व्यवहार से दुनिया वाकिफ है. वहीं अब उइगर मुसलमानों को लेकर चीन में नया विवाद सामने आया है. दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार चीन की बड़ी कंपनी अलीबाबा कथित तौर पर फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर बनाने जा रही है, जो ऐसे मुसलमानों को की पहचान करेगा.
ऐसे होगी पहचान न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट एक रिपोर्ट की मानें तो अलीबाबा की वेबसाइट पर कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस सॉफ्टवेयर के यूज करने का तरीका बताया गया है. जिसके तहत उइगर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से पहचाना जा सकेगा.
वेबसाइट से हटाने का दावा न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अलीबाबा ने केवल एक टेस्ट के आधार पर यूजर्स को इस सॉफ्टवेयर का यूज करने दिया था. वहीं अमेरिका की रिसर्च और निगरानी संस्था आईपीवीएम ने कहा है कि उइगर और विशेष जातीय अल्पसंख्यकों के बारे में दी गई पहचान को अलीबाबा की वेबसाइट से हटा दिया गया है. साथ ही ये रिपोर्ट न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ भी शेयर की गई है.
हुआवे को लेकर हुआ था ये खुलासा गौरतलब है कि अमेरिका की रिसर्च और निगरानी संस्था IPVM ने हाल ही में बताया था कि हुआवे एक फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर डेवेलप कर रहा है, जो उइगरों की ऑटोमेटिक पहचान कर पुलिस को अलर्ट कर देगा. हालांकि हुआवे ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें
iPhone यूजर्स के लिए अहम फीचर, ऐप स्टोर पर मिलेगी Privacy की पूरी जानकारी iPhone यूजर्स के लिए अहम फीचर, ऐप स्टोर पर मिलेगी Privacy की पूरी जानकारी