चीनी कंपनियों का अपने कर्मचारियों को फरमान, iPhone छोड़ो
रिपोर्ट में कहा, "कई चीनी व्यवसायों ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि अगर वे कंपनी की सहायता के लिए हुवावे के स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उन्हें छूट मिलेगी. ज्यादातर छूट खरीद की कीमत का 10 से 20 फीसदी तक दिया जा रहा है, जबकि कई कंपनी पूरी कीमत का भुगतान भी कर रही हैं."
![चीनी कंपनियों का अपने कर्मचारियों को फरमान, iPhone छोड़ो Chinese firms ask workers to shun iPhones, buy Huawei devices चीनी कंपनियों का अपने कर्मचारियों को फरमान, iPhone छोड़ो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/24150133/apple-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजिंग: अमेरिका में काफी दवाब का सामना कर रहे हुवावे को चीनी कंपनियों से समर्थन मिला है. चीनी कंपनियां अपने कर्मचारियों को हुवावे डिवाइसेज खरीदने के लिए भारी छूट दे रही है और आईफोन छोड़ने को कह रही है. निक्केई एशियन रिव्यू की मंगलवार की रिपोर्ट में कहा गया कि यह कदम हुवावे के मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वांझोऊ को अमेरिकी अभियोजकों के अनुरोध पर कनाडा में हिरासत में लेने के बाद उठाया गया है.
रिपोर्ट में कहा, "कई चीनी व्यवसायों ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि अगर वे कंपनी की सहायता के लिए हुवावे के स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उन्हें छूट मिलेगी. ज्यादातर छूट खरीद की कीमत का 10 से 20 फीसदी तक दिया जा रहा है, जबकि कई कंपनी पूरी कीमत का भुगतान भी कर रही हैं."
रिपोर्ट में कहा गया कि 20 से अधिक चीनी कंपनियों ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वे दूसरे हुवावे उत्पादों की भी खरीद बढ़ाएंगे. कुछ अन्य चीनी कंपनियां भी एपल के उत्पादों का बहिष्कार कर रही है.
रिपोर्ट में कहा गया, "चीनी मीडिया के मुताबिक, शंघाई के एक व्यापार संघ ने कहा है कि वह एपल उत्पादों को खरीदनेवालों को निष्काषित कर देगा." चीन की एक अदालत ने दिसंबर में क्वालकॉल के समर्थन में फैसला सुनाते हुए ज्यादातर आईफोन मॉडल्स के आयात और बिक्री पर रोक लगा दी है. क्वालकॉम का दावा है कि एपल ने उसके दो पेटेंट का उल्लंघन किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)