(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iPhone, iPad खरीदने के लिए 2011 में बेची थी किडनी, अब बीमार होने पर कहा- हुई भारी गलती
रिपोर्ट के अनुसार, "शांगकुन ने अंगों की कालाबाजारी करने वाले तस्कर को अप्रैल 2011 में बेची थी जिसके एवज में उसे 4,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिले थे. इन रुपयों से उसने एक आईफोन 4 और आईपैड 2 खरीदे."
सैन फ्रांसिस्को: एपल का आईफोन और आईपैड खरीदने के लिए 2011 में गुर्दा बेचने वाला एक चीनी व्यक्ति ऑर्गन फेल्योर (अंग निष्क्रिय) होने के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गया है. वांग शांगकुन ने 17 साल की उम्र में एपल के प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए अपने दायें गुर्दे को ब्लैक मार्केट में बेचने का फैसला लिया था. न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, अवैध ऑपरेशन के कुछ ही समय बाद उसके गुर्दा में इंफेक्शन हो गया था.
रिपोर्ट के अनुसार, "शांगकुन ने अंगों की कालाबाजारी करने वाले तस्कर को अप्रैल 2011 में बेची थी जिसके एवज में उसे 4,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिले थे. इन रुपयों से उसने एक आईफोन 4 और आईपैड 2 खरीदे."
एक गुर्दा निकाले जाने के बाद वह दूसरे गुर्दे में रेनल फेल्योर से पीड़ित हो गया. कहा जा रहा है कि दूषित स्थान पर ऑपरेशन होने के कारण यह संक्रमण हुआ था. न्यूजवीक के अनुसार, 2012 में अंगों की तस्करी के मामलों में कुल नौ लोगों को जेल भेजा गया था. आरोपियों में पांच सर्जन भी शामिल थे.