फेस-अनलॉक और बेहतर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Comio C1 Pro, कीमत 5,599 रुपये
कोमियो C1 प्रो 4G VoLTE/ViLTE(वीडियो-ओवर-LTE) और फेसियल रिकॉग्निशन यानी फेस-अनलॉक जैसे फीचर के साथ आता है.
नई दिल्लीः चीन की स्मार्टफोन कंपनी कोमियो ने अपना नया स्मार्टफोन C1 प्रो उतारा है. इस स्मार्टफोन शाओमी के स्मार्टफोन रेडमी 5 से सीधी टक्कर में उतारा गया है. कोमियो C1 प्रो 4G VoLTE/ViLTE(वीडियो-ओवर-LTE) और फेसियल रिकॉग्निशन यानी फेस-अनलॉक जैसे फीचर के साथ आता है. इसके तीन कलर वेरिएंट मैटेलिक ग्रे, रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
Comio C1 Pro की कीमत और लॉन्च ऑफर
कोमियो C1 प्रो की कीमत भारत में 5,599 रुपये रखी गई है. ये देश में ये रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म जैसे - एमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, शॉपक्लूज पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इस फोन के साथ रिलायंस जियो 2200 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है. ये कैशबैक जियो ग्राहकों को 50 रुपये के 44 कूपन के रुप में दिए जाएंगे. ये ऑफर फोन पर किए गए पहले 198 या 299 रुपये के रिचार्ज के बाद एक्टिवेट होगा.
Comio C1 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम स्मार्टफोन कोमियो C1 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस पर काम करता है. इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. कोमियो का ये नया फोन क्वार्ड कोर मीडियाटेक 6739 SoC और 1.5 जीबी की रैम के साथ आता है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फोन का रियर कैमरा पैरानोमा मोड और फ्रंट कैमरा फेसिअल रिकॉग्निशन तकनीक के साथ आता है. कोमियो C1 प्रो में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसो 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इसे पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है.