लॉन्च हुआ फेशियल रेकॉग्निशन तकनीक के साथ Comio X1, Redmi 5 से होगी टक्कर
इस स्मार्टफोन की कीमत. 7,499 रुपये रखी गई है जो कुछ रिटेल स्टोर्स के बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, एमेजन, पेटीएम मॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
नई दिल्लीः कॉमियो X1 लॉन्च हो गया है इस फोन की सीधी टक्कर शाओमी रेडमी 5 और रियल मी 1 सो होगी. फेशिअल रिकॉग्निशन और 4G VoLTE के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इस स्मार्टफोन की कीमत. 7,499 रुपये रखी गई है जो कुछ रिटेल स्टोर्स के बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, एमेजन, पेटीएम मॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
कॉमियो X1 पर रिलायंस जियो 2200 रुपये का कैशबैक दे रहा है, जो 50 रुपये के 44 वाउचर के रुप में आपको दिया जाएगा. ये ऑफर कोमियो के नए फोन पर पहले 198 या 299 रुपये के रिचार्ज के साथ एक्टिवेट होगा. इसके साथ ही आइडिया भी कॉमियो X1 पर 60 जीबी डेटा देगा जो हर महीने 10 जीबी डेटा के रुप में मिलेगा.
Comio X1 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाले कॉमियो X1 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल की रिजॉल्यूशन और 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर साथ ही 2 जीबी रैम दी गई है.
कॉमियो में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये कैमरा पोर्ट्रेट, बोकेह मोड और फेस-एज फोटोग्राफिंग जैसे के साथ आता है. इसके अलावा फ्रंट कैमरे में AI और फेशियल रेकॉग्निशन जैसे फीचर दिए गए हैं. ये फोन 16 जीबी की स्टोरेज के साथ आते हैं जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो ये फोन 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट शामिल है.