एक्सप्लोरर
Advertisement
अगर अबतक जियोफोन नहीं खरीद पाएं है तो परेशान ना हों, कंपनी दे रही है मौका
फोन खरीदना चाहते हैं तो निराश ना हों . प्री-बुकिंग की खबर सबसे पहले जानने के लिए कंपनी 'रजिस्टर इंटरेस्ट'नाम से फॉर्म भरवा रही है , जिसकी मदद से रजिस्टर्ड लोगों को प्री-बुकिंग शुरु होने का मैसेज आ जाएगा
नई दिल्लीः भारी मांग के चलते रिलायंस जियो ने शनिवार को जियो फोन की प्री-बुकिंग पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर रोक लगा दी. हांलाकि कंपनी ने सीधे तौर पर ये नहीं बताया है की प्री- बुकिंग्स भारी मांग के चलते बंद कर दी गयी हैं या नहीं , लेकिन वेबसाइट पर लिखा नज़र आया कि"लाखों ने जियोफोन को प्री-बुक कर लिया है. दोबारा प्री-बुकिंग्स चालू होने पर सूचित कर दिया जाएगा" हांलाकि इस बात की सूचना अभी नहीं दी गयी है कि प्री बुकिंग को कब चालू किया जाएगा.
24 अगस्त की शाम 5 :30 से जियो फोन की प्री-बुकिंग्स के शुरू होने के करीब एक घंटे के भीतर ही ओवर-डिमांड की वजह से जियो की वेबसाइट क्रैश होने लगी. हांलाकि कुछ घंटों में इस परेशानी को दूर कर दिया गया और लोग 500 रुपये देकर इस फोन को प्री-बुक करने में सफल रहे.
फोन खरीदना चाहते हैं तो निराश ना हों . प्री-बुकिंग की खबर सबसे पहले जानने के लिए कंपनी 'रजिस्टर इंटरेस्ट'नाम से फॉर्म भरवा रही है , जिसकी मदद से रजिस्टर्ड लोगों को प्री-बुकिंग शुरु होने का मैसेज आ जाएगा और फोन मिलने की सम्भावना बढ़ जाएगी.क्योंकी कंपनी फर्सट कम फर्सट सर्व पॉलिसी को फॉलो कर रही है इसलिए ज़रूरी होगा कि फिर से स्टॉक आउट होने से पहले जियो फोन को प्री-बुक कर दिया जाए.
रिलायंस की 40वीं जनरल मीटिंग में ही कंपनी ने ये बताया था कि उनका टारगेट एक हफ्ते में करीब 50 लाख फोन्स उपलब्ध कराने का है . जियोफोन ने प्री-बुकिंग्स में ये टारगेट पार कर लिया है जिसकी शायद कंपनी ने भी उम्मीद की थी.
रजिस्टर करने के लिए , जियो की वेबसाइट (jio .com ) पर जाएँ , रजिस्टर नाओ पर क्लिक करें . खुद के लिए लेना चाहते हैं तो índividual पर क्लिक करें , अपने कारोबार के लिए खरीदना चाहते हैं तो 'for business ' को चुने और कितनी संख्या में हैंडसेट चाहिए होंगे ये भी बताएं.
रिलायंस के चीफ मुकेश अम्बानी ने रिलायंस की 40वीं मीटिंग के दौरान बताया था कि ग्राहकों को सितम्बर तक जियो फोन मिल जाएंगे.आपका फोन कौन से स्टोर से मिलेगा ये आपके अड्रेस पर निर्भर करेगा . फोन लेते वक़्त ग्राहक को 1000 रुपये देने होंगे जो प्री-बुकिंग प्राइस 500 रुपये से अलग हैं और फोन इस्तेमाल करने के तीन साल बाद 1500 रुपये लौटा दिए जाएंगे , इसके अलावा वैरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement