OnePlus 8 सीरीज के साथ कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस चार्जर और इयरफोन, जानिए क्या हैं खूबियां
OnePlus ने ऑनलाइन इवेंट में अपने दो स्मार्टफोन OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के साथ वायरलेस चार्जर और इयरफोन को भी लॉन्च किया है. हालांकि ये अभी उपलब्ध नहीं हो सकेंगे.
![OnePlus 8 सीरीज के साथ कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस चार्जर और इयरफोन, जानिए क्या हैं खूबियां Company launches wireless charger and earphones with OnePlus 8 Series OnePlus 8 सीरीज के साथ कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस चार्जर और इयरफोन, जानिए क्या हैं खूबियां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15151001/oneplus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कंपनी ने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च कर दिया है. इन इस सीरीज को ऑनलाइन लॉन्च किया गया. इन दोनों स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने अपनी एक्सेसरीज भी लॉन्च की. जिसमें वायरलेस चार्जर और वायरलेस इयरफोन शामिल है.
OnePlus ने Bullet Wireless Z इयरफोन्स और Warp Charge 30 Wireless डॉक कुछ महीनों के बाद लोगों के लिए उपलब्ध हो पाएगा. हालांकि अभी इसकी कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ये आपके हाथों में होगा. जिसे Amazone के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.
Bullet Wireless Z इयरफोन को नेकबैंड डिजाइन किया गया है. जो लगभग पहले ही की तरह हैं. हालांकि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. ये इयरफोन आपको ब्लू, मिंट, ब्लैक और ओट कलर ऑप्शन में मिलेगें. इसकी खास बात ये है कि ये सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर घंटो तक चलेगा. फुल चार्ज करने पर ये करीब 20 घंटे तक काम कर सकता है. इसकी कीमत करीब 3,700 रुपये तय की गई है.
वहीं इसके साथ ही कंपनी ने Warp Charge 30 Wireless चार्जर भी लॉन्च किया है. कंपनी का OnePlus 8 Pro वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये वायरलेस चार्जर फोन की 4510 एमएएच की बैटरी को महज आधे घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखता है.
ये भी पढ़ें
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro हुए लॉन्च, Samsung S20 सीरिज से होगा मुकाबला ये हैं 399 रुपये वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, जानें कौन सा है बेस्टट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)