नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने अपना मोस्ट अवेटेड फोन वनप्लस 6 को ग्लोबली कल लंदन के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया. आपको बता दें कि वनप्लस 6 में लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आईफोन एक्स जैसा नॉच स्क्रीन फीचर है. वहीं फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है तो वहीं फास्ट चार्जिंग के लिए डैश चार्जर की सुविधा दी गई है. लेकिन लॉन्च के साथ एक बात जो कंपनी के सामने आ रही है वो ये है कि वनप्लस 6 बाजार में उपलब्ध दूसरी कंपनियों को कैसे टक्कर देगी? तो इसके लिए हमने तीन टॉप फोन को एक साथ लिया है और उनकी तुलना की है. जिसमें वनप्लस6, सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस और आईफोन एक्स शामिल हैं.
डिस्प्ले
वनप्लस 6 6.28 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें एमोलेड 1080x2260 पिक्सल रेजुलेशन शामिल है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है. सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस में QHD+ कर्व्ड सुपर एमोलेड डिस्पेल दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेशयो 1440x2960 पिक्सल रेजुलेशन है. तो वहीं एप्पल आईफोन एक्स में 5.8 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जो 125x2436 पिक्सल रेजुलेशन के साथ आता है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है.
यहां देखें वनप्लस 6 मुंबई का लाइव इवेंट:
ऑपरेटिंग सिस्टम
अगर तीनो फोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो वनप्लस 6 और सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस दोनों एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेंटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. लेकिन वनप्लस 6 जहां एंड्रॉयड 8.1 पर काम करता है तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस एंड्रॉयड 8.0 पर काम करता है. जबकि आईफोन एक्स आईओएस 11.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो आउट ऑफ द बॉक्स है.
प्रोसेसर
वनप्लस 6 दो रैम और तीन स्टोरेज वर्जन्स के साथ आता है. तो वहीं 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज. दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस 6 जीबी रैम और 64GB/128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. वहीं अगर हम आईफोन एक्स की बात करें तो आईफोन एक्स में 3 जीबी रैम और 64GB/256GB इंटरनेल स्टोरेज दिया गया है.
कैमरा
तीनों स्मार्टफोन्स डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. वनप्लस 6 में जहां 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है तो वहीं 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा. 16 मेगापिक्सल का कैमरा सोनी IMX519 सेंसर के साथ आता है जिसमें f/1.7 अपर्चर शामिल है. तो वहीं 20 मेगापिक्सल में सोनी IM376K सेंसर दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी एस 9 दो 12 मेगापिक्सल मोड्यूल के साथ आता है जिसमें एक टेलीफोटोलेंस और दूसरा वाइड एंगल लेंस है. ये भी 8 मेगापिक्सल के फ्रंट स्नैपर के साथ आता है. एप्पल आईफोन एक्स में दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर और ऑप्टिक्ल इमेज स्टैबलाइजेशन है और 7 मेगापिक्सल में फेसटाइम एचडी कैमरा जो यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान मदद करता है.
बैटरी
वनप्लस 6 में 3300 mAh की बैटरी दी गई है तो वहीं फास्ट चार्जिंग के लिए डैश चार्ज का स्पोर्ट. वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस 3500mAh की बैटरी दी गई है और साथ में फास्ट चार्जिंग भी. आईफोन एक्स की अगर बात करें तो आईफोन की बैटरी 2716mAh की है जिसमें वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट मौजूद है.
कीमत
वनप्लस 6 की कीमत का भारत में आज खुलासा किया जाएगा. तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस 37,999 रूपये की कीमत पर आता है जबकि एस 9 प्लस की कीमत 61,799 रूपये हैं. और आईफोन एक्स की अगर कीमत की बात की जाए फोन ग्राहकों को 83,999 रूपये में मिल सकता है.