Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: मोटोरोला ने अपने नए टैब Moto Tab G62 को भारतीय मार्केट में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. Moto Tab G62 की लॉन्चिंग भारत में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ हुई है. Moto Tab G62 का मुकाबला भारत की मार्केट में Oppo Pad Air से हो रहा है, जिसकी लॉन्चिंग कुछ दिन पहले ही 16,999 रुपये के साथ हुई है. Oppo Pad Air और Moto Tab G62 दोनों टैबलेट में 10 इंच से बड़ी डिस्प्ले दी गई है. आइए कंपेरिजन से जानते हैं कि दोनो में बेहतर कौन है?


Oppo Pad Air VS Moto Tab G62 : Price



  • Oppo Pad Air के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.

  • Moto Tab G62 के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और LTE वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है.


Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: स्पेसिफिकेशन



  • Oppo Pad Air में 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले है, जो 2,000x1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. Oppo Pad Air टैबलेट एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12 पर काम करता है. Oppo Pad Air में ऑक्टा कोर क्वालकॉम Snapdragon 680 6nm प्रोसेसर मिलता है. टैबलेट में क्वार्ड स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं.

  • Moto Tab G62 एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. इसके साथ 4G नेटवर्क का सपोर्ट भी दिया गया है. Moto Tab G62 में 10.61 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2K+ (2,000x1,200 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है. Moto Tab G62 LTE में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP52 की रेटिंग मिली हुई है.


Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: Storage



  • Oppo Pad Air में 4 जीबी की LPDDR4x रैम के साथ 7 जीबी तक (4 जीबी फिजिकल रैम + 3 जीबी वर्चुअली रैम) वर्चुअली रैम मिलती है. इसके अलावा, माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इस टैबलेट की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

  • मोटोरोला के इस टैब में मेमोरी कार्ड के लिए अलग से एक स्लॉट मिलता है. Moto Tab G62 में 4 जीबी LPDDR4X रैम + 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है.


Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: Camera



  • Oppo Pad Air टैबलेट में 8 mp का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. रियर कैमरे से 4K वीडियो को 30FPS पर रिकॉर्ड हो सकती है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Oppo Pad Air में 5 mp का सेंसर दिया गया है. 

  • Moto Tab G62 में 8 mp का ऑटोफोकस रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है. वहीं फ्रंट में 8 mp का कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स, फेस ब्यूटी, वीडियो स्नैपशॉट और इफिसियंट वीडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: बैटरी



  • Oppo Pad Air में 7,100mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा है. Oppo Pad Air में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट मिलते हैं. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस टैबलेट में  IP52 की रेटिंग भी मिलती है.

  • Moto Tab G62 में क्वॉड स्पीकर मिलता हैं, जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है. Moto Tab G62 के साथ ब्लूटूथ v5.1, डुअल बैंड वाई-फाई, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm का एक हेडफोन जैक की सुविधा है. टैब के साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है. Moto Tab G62 में 7700mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 20W की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.


Xiaomi Smart TV 5A Pro लॉन्च, ये है शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी, फीचर्स भी हैं शानदार