नई दिल्ली: 5G या फिर कह लें 5वां जेनरेशन मोबाइल नेटवर्क जो आपके नेट स्पीड में ही बदलाव नहीं लाएगा बल्कि टेक्नॉलजी को भी पूरी तरह से बदल देगा. 5G नेटवर्क पर कई सारे डिवाइस एक साथ कई लाखों डेटा को अपने पास कलेक्ट करेंगे जिससे एक दूसरे से संपर्क किया जा सकेगा. 5G आने के बाद आपका फोन आपके घर में मौजूद हर डिवाइस से कनेक्टेड होगा चाहे वो आपका फ्रिज हो, या सिक्योरिटी सिस्टम, स्मार्ट सिटी या फिर आपकी कार. सबकुछ आपके एक इशारे पर काम करेंगे. 5G की शुरूआत साल 2022 में होगी. तो चलिए नजर डालते हैं कि इस नेटवर्क के आने से आपकी जिंदगी किस तरह बदल जाएगी.



source: cbinsights.com

क्या है 5G?


कुछ सालों के बाद नेटवर्क में बदलाव किया जाता है जैसे 2जी, 3जी, 4जी और फिर अगला G यानी की 5G. 5G आने के बाद आपके नेटवर्क में तीन बदलाव आएंगे.


1. नेटवर्क काफी तेज हो जाएगा जिसकी मदद से आपको नेटवर्क के चलते कोई भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.


2. पॉवर और बैटरी का इस्तेमाल कम हो जाएगा.


3. डेटा को ट्रांस्फर करने और नेटवर्क की स्पीड में बढ़ोतरी होगी.


4G के मुकाबले में इंटरनेट की स्पीड होगी 10 गुना ज्यादा


5G का सबसे बेसिक फायदा होगा आपकी इंटरनेट की स्पीड पर यानी की आप अभी जिस 4जी नेटवर्क को इस्तेमाल कर रहें हैं. 5G आने के बाद ये नेटवर्क 10 गुना ज्यादा तेज हो जाएगा. यानी की नेट की स्पीड में 10 गुना ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. ये होगी आपकी नेट की स्पीड.


1G- 2.4 kbps


2G-14.4 kbps


3G- 3.1 kbps


3.5G- 42.2 kbps


4G- 100 mbps


4G/ LTE एडवांस- 1,000 mbps


5G- 10,000 mbps


5G फोर्स


कनेक्टेड सिटी और स्मार्ट घर


10 साल पहले जिस तरह से 4जी ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था वैसे ही साल 2022 में भी कुछ ऐसा ही होगा. 4 जी से पहले हम ऑनलाइन गानें, एप्स और डिजिटल ट्रॉंजैक्शन नहीं कर पाते थे लेकिन जैसे ही ये नेटवर्क आया हमारे जीवन में सबकुछ बदल गया. तो चलिए जानते हैं कि 5G आने के बाद क्या क्या बदलेगा.



source: networks.nokia.com

स्मार्ट शहर


5G की मदद से एक शहर दूसरे शहर से कनेक्टेड रहेंगे जिसमें ट्रैफिक, कूड़ा मैनेजमेंट, पॉवर सप्लाई और गाड़ियों का आना जाना शामिल होगा, ये सबुकछ ऑटोमैटिक होगा जिससे ट्रैफिक में भी काफी मदद मिलेगी.


स्मार्ट घर


नेटवर्क की मदद से सिक्योरिटी सिस्टम, पॉवर सप्लाई, पानी मैनेजमेंट जैसी चीजों को कंट्रोल किया जा सकेगा. 5G की मदद से आप सिर्फ दूध ही ऑर्डर नहीं कर पाएंगे. ब्लकि एक ईशारे पर पानी और बिजली को भी बंद कर पाएंगे तो वहीं सेहत में गड़बड़ी होने पर इमेरजेंसी का भी सहारा लिया जा सकेगा.


खुद से चलने वाली गाड़ियां


सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों में एआई कंपोनेंट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी मदद से कई लाखों डेटा का इस्तेमाल कर इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि आपकी गाड़ी सही से चले तो वहीं आपके आसपास चलनी वाली गाड़ियों पर भी ध्यान हो जिससे एक्सिडेंट के खतरे कम हो.


IoT यानी की 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' डिवाइस


आजकल जितने भी कंप्यूटर हार्डवेयर या सिस्टम हैं वो अकेले काम करते हैं. लेकिन 5G के आने के बाद ये सिस्टम एक दूसरे से बात करेंगे. 5G कम कीमत वाले सेंसर्स और बड़ी बैटरी बनाएगा. IoT ऐसे एप्स बनाएगा जिसका इस्तेमाल सरकारी दफ्तर, अस्पताल और खेती के लिए किया जाएगा. साल 2020 तक आईओटी ऐसे 50 बिलियन डिवाइस बनाएगा.


5G टाइमलाइन: सबसे पहले कहां आएगी ये सर्विस


साल 2019


साल 2019 में अमेरिका के टॉप चार कैरियर्स यानी की AT एंड T, वेरिजॉन, स्प्रिंग और टी मोबाइल सबसे पहले इस सर्विस को साउथ कोरिया में शुरू करेंगे जिसके एक साल बाद यानी की मार्ट में इसे रोलआउट कर दिया जाएगा.


जापान


साल 2019 में जापान में इसकी शुरूआत हो जाएगी.


साल 2020


चीन और ज्यादातर पश्चिमी देश इस सर्विस का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे.


साल 2022


भारत पूरी तरह से इस साल इस सर्विस को रोलआउट कर देगा. भारत ऑप्टिकल केबल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी 15 लाख किलोमीटर से बढ़ाकर 25 लाख किलोमीटर तक कर देगा.