नई दिल्लीः टेलीकॉम रेगूलेटरी ट्राई ने एक परामर्श पत्र जारी किया जिसमें उसने मोबाइल डेटा के स्वामित्व और गोपनीयता (डेटा सीक्रेसी) के बारे में लोगों से राय मांगी है. ट्राई ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जबकि डेटा की गोपनीयता को लेकर चिंता जताई जा रही है.
नियामक मोबाइल यूजर्स को प्राइवेट डेटा पर अधिक कंट्रोल देने और इसके किसी तरह के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रारूप तैयार करना चाहता है. ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दूरसंचार क्षेत्र में डेटा स्वामित्व, डेटा सुरक्षा, गोपनीयता और सुरक्षा पर कोई साफ नीति हो.'
उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन यूजर्स दूरसंचार सेवाओं के यूजर भी हैं इसलिए पहुंच में डिवाइस की बडी भूमिका है. इस बारे में 8 सितंबर तक टिप्पणी की जा सकती है.
गौरतलब है कि ट्राई ने मंगलवार को ऐप स्टोर के एप की ओर से मोबाइल यूजर्स के अधिकारों को डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के नाम पर सीमित किए जाने पर सवाल उठाया था.