नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी-कूलपैड ने अपने स्मार्टफोन को ऑफलाइन बेचने की सोमवार को घोषणा की. कंपनी की योजना साल 2017 तक 10 राज्यों में 10 लाख फोन बेचने की है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "कूलपैड साल 2017 तक 5,000 मुख्य दुकानें तथा 10,000 खुदरा दुकानें खोलेगी."


कूलपैड इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सैयद ताजुद्दीन ने कहा, "भारत में कूलपैड के लॉन्च होने से लेकर अब तक हम 10 लाख स्मार्टफोन बेच चुके हैं और आश्वस्त हैं कि साल 2017 में ऑफलाइन मौजूदगी से हमारी बिक्री में उल्लेखनीय इजाफा होगा."


कूलपैड ने हाल में नोट 3एस फोन लॉन्च किया है, जो ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. इसके लिए आमेजन इंडिया राष्ट्रीय वितरक होगा.


नोट 3एस को साल 2016-17 का बेस्ट यूरोपीयन बजट स्मार्टफोन का पुरस्कार दिया गया है. इस फोन में 5.5 ईंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले लगा है. यह फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है और दावा है कि मात्र 0.5 सेकंड में यह फोन को लॉक कर देता है.