नई दिल्ली: भारत में अगर हम कम बजट रेंज वाले स्मार्टफोन्स की बात करें तो इस लिस्ट में आपको कम ही नाम मिलेंगे. लेकिन अब चीनी स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने अपना बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन की सबसे खास बात इसकी कीमत है जो 7,999 रुपये है. ठीक 5 महीने पहले कंपनी ने कूलपैड कूल 3 प्लस लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अपना नया कूलपैड कूल 5 लॉन्च कर दिया. फोन वॉटरड्रॉप नॉच, डुअल प्राइमरी कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. लेकिन क्या ये फोन आपको अपनी तरफ आकर्षित कर पाएगा. चलिए जानते हैं.
फोन के स्पेक्स
कूलपैड कूल 5 6.2 इंच डिस्प्ले और HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. फोन ड्यूड्रॉप नॉच और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. डिवाइस में मीडियाटेक हिलियो MT6762 SoC दिया गया है जो ऑक्टा कोर सीपीयू और 2GHz प्रोसेसर के साथ आता है. कूलपैड में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. कंपनी ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बैटरी को 4000mAh की दी है. ये फोन रेडमी 8 और इंफिनिक्स S5 को टक्कर देगा.
कैमरा
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिससे आपको बेहतरीन सेल्फी मिलती है. फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. वहीं फोन इंडोर और डे लाइट में बेहतरीन फोटोग्राफी करता है. फोन का डेप्थ सेंसर भी कमाल का है. फोन में बोकेह और एआई फीचर भी दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9 पाइ पर काम करता है.
दूसरे और स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाइफाइ, जीपीएस, एफएम, रेडियो और 3.5mm का जैक दिया गया है. यूजर्स इस फोन को तीन रंग यानी की ब्लू, गोल्ड और मिडनाइट ब्लू में खरीद सकते हैं. फोन को फेस्टिव सीजन को देखते हुए लॉन्च किया गया है. अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप इस फोन को अपना बनाते हैं या कोई और फोन लेते हैं.