(Source: Poll of Polls)
4060mAh बैटरी और 6GB RAM के साथ लॉन्च हुआ कूलपैड कूल प्ले 6
नई दिल्लीः कूलपैड ने अपना नया स्मार्टफोन कूल प्ले 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये एक गेमिंग स्मार्टफोन है इसकी 4060mAh की दमदार बैटरी इसे जबरदस्त गेमिंग स्मार्टफोन बनाती है. कूलपैड कूल प्ले 6 की कीमत 1,499 युआन (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है इसके रजिस्ट्रेशन चीन में शुरु हो चुके हैं. 16 मई से ये बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कूलपैड कूल प्ले 6 में डुअल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन सॉफ्ट गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट दी गई है. एड्रिनो 510 GPPU के साथ इस स्मार्टफोन में 6 जीबी की रैम दी गई है. 64 जीबी की इंटरनल मैमोगी वाले इस फोन की मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कूल प्ले 6 कंपनी के ओएस पर चलेगा जो एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस पर बेस्ड होगा. ये स्मार्टफोन 4060mAh बैटरी के साथ आता है, कंपनी का दावा है कि एअक बार चार्ज होने पर स्मार्टफोन पर 9 घंटे तक इस स्मार्टफोन पर इंटरनेट ब्राउज़ किया जा सकता है और 8 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है वहीं 6 घंटे तक गेम खेला जा सकता है.
डुअल स्पीकर ग्रिल वाले स्पीकर के साथ स्मार्टफोन में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.