लॉन्च हुआ 4G VoLTE और एंड्रॉयड नॉगट वाला कूलपैड Note 5 Lite C, कीमत 7,777
नई दिल्लीः चीनी की स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने 'नोट 5 Lite C' 7,777 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा, जो कंपनी का पहला ऑफलाइन प्रोडक्ट है.
नोट 5 Lite C पांच अगस्त से 'ग्रे' और 'गोल्ड' दो रंगों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
नोट 5 Lite C में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल होगी. इसमें 1.1GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ 2 जीबी की रैम दी गई है.
इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 जीबी है मैमोरी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ऑप्टिक्स की बात करें इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसे पावर देने के लिए 2500mAh बैटरी दी गई है. नोट 5 Lite C एंड्रॉयड 7.1 एंड्रॉयड नॉगट पर चलता है. डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ, फिंगर प्रिंट सेंसर कनेक्टिविटी के साथ आता है.
कूलपैड के भारत के सीईओ सैयद ताजुद्दीन ने एक बयान में कहा, "सस्ती कीमत पर हमने एक उच्च स्पेशिफिकेशन वाला उत्पाद लॉन्च किया है, जिसकी हमारे प्रशंसक उम्मीद करते हैं."