नई दिल्ली: चीन की मशहूर टेक कंपनी कूलपैड ने 'कूलपैड नोट 5 लाइट' के नाम से गुरुवार को भारत में एक नया स्मार्टफोन लांच किया. जैसा कि नाम से पता चलता है स्मार्टफोन कूलपैड नोट 5 का बेसिक वर्जन होगा. जिसे पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर अमेजन इंडिया पर 21 मार्च से खरीदारों के लिए मुहैया कराया जाएगा.
ये स्मार्टफोन 4G VoLTE और मेटल बॉडी है. 3GB रैम है और कीमत ₹8,199 है.
आइए जाने इस स्मार्टफोन की खासियत...
कूलपैड नोट 5 लाइट की खासियत
- कूलपैड नोट 5 लाइट में 5 इंच का एचडी स्क्रीन दी गई है जिसका रिजोलूशन (720x1280 पिक्सल) है.
- इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इस डिवाइस में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट मुहैया करा रही है.
- प्रोसेसर को पावर करने के लिए कूलपैड नोट 5 लाइट में 3 जीबी की रैम दी गई है.
- कैमरे के लिहाज से कूलपैड नोट 5 लाइट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- कूलपैड नोट 5 लाइट में स्टोरेज के लिहाज से 16 जीबी की मेमोरी दी जा गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
- अन्य फीचर्स की बात करें तो कूलपैड नोट 5 लाइट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
- वहीं इस डिवाइस के प्लैटफॉर्म की बात करें तो डुएल-सिम वाला कूलपैड नोट 5 लाइट, एंड्रॉइड 6.0 मार्शमॉलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलाता है.
- कूलपैड नोट 5 लाइट को पावर करने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी 200 घंटे तक की स्टैंडबाय दे सकती है.
कूलपैड नोट 5 लाइट की कीमत 8,199 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन ग्रे और गोल्ड कलर के वेरिएंट्स में है.