डुअल सेल्फी कैमरा और 4GB RAM के साथ लॉन्च हुआ CoolPad Note 6
कूलपैड ने नोट 6 स्मार्टफोन लॉनेच किया है जो डुअल फ्रंट कैमरा के साथ आता है, ये ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीद सकेंगे.
नई दिल्लीः चीनी हैंडसेट निर्माता कूलपैड ने भारतीय बाजार में नोट 6 लॉन्च किया, ये केवल ऑफलाइन बाजार में ही उपलब्ध होंगे. यह स्मार्टफोन मंगलवार से 4जीबी रैम और 32 जीबी और 6जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे जिनकी कीमत 8,999 रुपये और 9,999 रुपये होगी. कूलपैड नोट 6 दिल्ली-एनसीआर, तेलंगाना और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों में 300 से अधिक मल्टी ब्रांड स्टोर में उपलब्ध होंगे.
कूलपैड नोट 6 के स्पेसिफिकेशन
कूलपैड नोट 6 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड नूगा 7.1 ओएस पर चलता है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x1920 पिक्सल की फुल HD रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 8MP+5MP के कॉम्बिनेशन के साथ आता है. वहीं 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
कूलपैड ने नोट 6 में 32जीबी/64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी है, जिसे कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4070mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, GPS/ A-GPS और एक माइक्रो-USB पोर्ट मौजूद है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर इसके फ्रंट में दिया गया है.
कूलपैड इंडिया के सीईओ सैयद ताजुद्दीन ने बताया, "कूलपैड 'नोट 6' भारतीय ग्राहकों के लिए एक शानदार पैसा वसूल फोन है." हम अपने कुछ खुदरा भागीदारों और बहु-ब्रांड आउटलेट के माध्यम से ऑफलाइन बाजार में विस्तार के लिए अगले कुछ महीनों में अधिक आक्रामक ऑफलाइन डिवाइस पेश करने की भी योजना बना रहे हैं."