कूलपैड के तीन स्मार्टफोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती
कूलपैड ने अपने तीन स्मार्टफोन कूलपैड कूल 1 ड्यूल, कूलपैड नोट 5 औऱ कूलपैड 5 लाइट की कीमत में कटौती की है.
नई दिल्लीः स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने अपने तीन स्मार्टफोन कूलपैड कूल 1 ड्यूल, कूलपैड नोट 5 औऱ कूलपैड 5 लाइट की कीमत में कटौती की है. इस कटौती के बाद 4 जीबी रैम वाला कूलपैड कूल 1 ड्यूल अब 8,999 रुपये वहीं इसका 3 जीबी वेरिएंट 7,999 रुपये में उपलब्ध है. इसके 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 3 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये थी.
कूलपैड लाइट जो 11,999 रुपये में आता था इस डिस्काउंट के बाद 7,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं कूलपैड नोट 5 लाइट को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ये तीनों ही स्मार्टफोन एमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उलब्ध है. कूलपैड कूल 1 ड्यूल इस स्मार्टफोन को कंपनी ने साल 2016 में लॉन्च किया था. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें ऑक्टाकोर Snapdragon 652 प्रसोसेर दिया गया है. इसके 4 जीबी रैम /64 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम /32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं.
इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये कैमरा डुअल टोन एलईडी के साथ आता है.
कूलपैड नोट 5 कूलपैड नोट 5 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल दी गई है. इसमें 1.5 Ghz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है. इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे बढ़ाया जा सकता है. कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कूलपैड नोट 5 में 4010mAh की बैटरी है.
कूलपैड नोट 5 लाइट कूलपैड नोट 5 लाइट में 5 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन (720x1280 पिक्सल) है. इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाइस में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट दिया है साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है.
कैमरे के लिहाज से कूलपैड नोट 5 लाइट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.कूलपैड नोट 5 लाइट में स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है. डुएल-सिम वाला कूलपैड नोट 5 लाइट, एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलाता है. कूलपैड नोट 5 लाइट को पावर करने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है.