कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं ट्विटर ने इसको लेकर बड़ा कदम उठाया है. ट्विटर ने अलग-अलग देशों में अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दिए हैं. इसके तहत जापान, साउथ कोरिया और हांगकांग के कर्मचारी शामिल हैं.


ट्विटर की ओर से एक ब्लॉग में लिखा गया, '' हमने विश्व स्तर पर अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को लेकर प्रोत्साहित कर रहे हैं. हमारा टारगेट COVID-19 को फैलने रोकना है.'' बता दें कि इस आदेश अब ट्विटर के लगभग 5000 कर्मचारी अब अपने घर से ही काम करेंगे.


वहीं HCL और TCS ने भी अपने कर्मचारियों को आदेश दिया है कि वह बाहरी यात्रा करने से बचें. कोरोना वायरस के चलते हाल ही में होना वाला टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) को भी रद्द कर दिया गया था. वहीं TCS के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी इस बारे में सभी वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों के साथ काम कर रही है.


कोरोना वायरस के लक्षण


कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर जानकारी दी जा रही है. सर्दी, जुखाम, खांसी, चक्कर आना और तेज बुखार कोरोना वायरस के लक्षण हैं. जरूरी नहीं कि ऐसे सभी लक्षणों वाले व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित हों लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में आया है जो ऐसे देश से आए हुए जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बहुत ज्यादा हो तब फिर आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच करानी चाहिए.


कोरोना वायरस से बचने के उपाय


कोरोना वायरस से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें. भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें. अनजान व्यक्ति या संदिग्ध व्यक्तियों से हाथ ना मिलाएं. किसी अनजान से या सर्दी जुकाम से पीड़ित व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोने के बाद ही अपने नाक या मुंह को स्पर्श करे. छींकते वक्त या खांसते वक्त मुंह पर रूमाल रखें और बाद में हाथ जरूर धोएं.


कोरोना के मामले में सरकार अलर्ट


सरकार कोरोना वायरस से जुड़े किसी भी संदिग्ध के मामले में बेहद ज्यादा एहतियात बरत रही है. कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को एहतियातन आइसोलेशन में रखकर जांच की जा रही है. हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.


ये भी पढ़ें-


कोरोना का खतरा: सुबह 11 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक, अब तक 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि


कोरोना वायरस की वजह से IPL पर नहीं पड़ेगा कोई असर- सौरव गांगुली