Apple App Store: यूएस कोर्ट के इस फैसले से एप्पल की कमाई पर मंडराने लगा खतरा, जानें क्या है पूरा मामला?
Apple App Store: फेडरल कोर्ट ने अपने आदेश में एप्पल से एप स्टोर पर अपनी मजबूत पकड़ को ढीली करने को कहा है. इससे एप्पल की ज्यादा कमाई पर खतरा मंडराने लगाने लगा है.
![Apple App Store: यूएस कोर्ट के इस फैसले से एप्पल की कमाई पर मंडराने लगा खतरा, जानें क्या है पूरा मामला? Court order to Apple to loosen the strong hold on the App Store Apple App Store: यूएस कोर्ट के इस फैसले से एप्पल की कमाई पर मंडराने लगा खतरा, जानें क्या है पूरा मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/5fc3ff0ca75d9ea0bb9c79b95df02a6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple App Store: अमेरिका के एक फेडरल कोर्ट के जज ने आईफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी एप्पल को उसके एप स्टोर पर उसकी मजबूत पकड़ को कुछ ढीली करने का आदेश दिया है. इससे कंपनी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस गतिविधि पर खतरा मंडराने लगा है. इस तरह का बदलाव यदि एप्पल के एप स्टोर में होता है तो इससे एप तैयार करने वालों के अरबों डालर बचेंगे और वह दाम कम करने के लिये प्रोत्साहित होंगे जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा.
एप्पल को हो सकता है अरबों डॉलर का नुकसान
जज का ये फैसला शुक्रवार को एपिक गेम्स के प्रतिस्पर्धा रोधी मामले में आया है. एपिक गेम्स को फोर्टनाइट निर्माता के तौर पर जाना जाता है. दुनियाभर में करीब 40 करोड़ लोग इस वीडियो गेम को खेलते हैं. संघीय अदालत के इस फैसले के बाद शुक्रवार दोपहर कारोबार में एप्पल के शेयर दो फीसदी से अधिक नीचे चल रहे थे. निवेशकों को लगता है कि इस फैसले से कंपनी की वार्षिक आय में अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है.
एप के जरिए होने वाले लेन देने पर 30 फीसदी कमीशन लेता है एप्पल
एप्पल उसके स्टोर में रखी जाने वाली एप के जरिये होने वाले लेनदेन पर 30 फीसदी तक कमीशन लेता है. इस तरह के लेनदेन में गीत संगीत, मूवी सहित नेटफ्लिक्स या स्पॉटीफाई सब्स्क्रिप्शन आदि डिजिटल लेनदेन शामिल हैं.
Online Fraud: हैकर्स से रहें सावधान, लोगों को ठगने के लिए अक्सर अपनाते हैं ये तरीके
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)