Apple App Store: अमेरिका के एक फेडरल कोर्ट के जज ने आईफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी एप्पल को उसके एप स्टोर पर उसकी मजबूत पकड़ को कुछ ढीली करने का आदेश दिया है. इससे कंपनी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस गतिविधि पर खतरा मंडराने लगा है. इस तरह का बदलाव यदि एप्पल के एप स्टोर में होता है तो इससे एप तैयार करने वालों के अरबों डालर बचेंगे और वह दाम कम करने के लिये प्रोत्साहित होंगे जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा.


एप्पल को हो सकता है अरबों डॉलर का नुकसान


जज का ये फैसला शुक्रवार को एपिक गेम्स के प्रतिस्पर्धा रोधी मामले में आया है. एपिक गेम्स को फोर्टनाइट निर्माता के तौर पर जाना जाता है. दुनियाभर में करीब 40 करोड़ लोग इस वीडियो गेम को खेलते हैं. संघीय अदालत के इस फैसले के बाद शुक्रवार दोपहर कारोबार में एप्पल के शेयर दो फीसदी से अधिक नीचे चल रहे थे. निवेशकों को लगता है कि इस फैसले से कंपनी की वार्षिक आय में अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है.


एप के जरिए होने वाले लेन देने पर 30 फीसदी कमीशन लेता है एप्पल


एप्पल उसके स्टोर में रखी जाने वाली एप के जरिये होने वाले लेनदेन पर 30 फीसदी तक कमीशन लेता है. इस तरह के लेनदेन में गीत संगीत, मूवी सहित नेटफ्लिक्स या स्पॉटीफाई सब्स्क्रिप्शन आदि डिजिटल लेनदेन शामिल हैं.


WhatsApp Privacy Update: WhatsApp ने किया ये बड़ा प्राइवेसी अपडेट, मार्क जुकरबर्ग ने कहा- यह मुश्किल चुनौती थी


Online Fraud: हैकर्स से रहें सावधान, लोगों को ठगने के लिए अक्सर अपनाते हैं ये तरीके