दमदार साउंड और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं ये खास Earbuds, Realme और Xiaomi से है मुकाबला
इन ईयरबड्स के पेयर में अलग-अलग छह माइक्रोफोन लगे हैं. इन माइक्रोफोन की वजह से आपको कॉलिंग के समय कोई परेशानी नहीं आएगी और आप बिना किसी रुकावट के से बात कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत.
आजकल भारत में नए-नए ईयरबड्स (TWS) देखने को मिल रहे हैं. आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब ये आसानी से मिल जाएंगे. हाल ही में मार्केट Crossbeats का Enigma TWS Earbuds लॉन्च हुआ है. म्यूजिक लवर्स के लिए अच्छे ऑप्शन साबित होंगे. साथ ही इसकी हाई क्वालिटी कॉलिंग सुविधा भी आपको लुभाएगी. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये तय की है और इस कीमत में क्या यह वाकई एक पैसा वसूल है? आइए जानते हैं.
डिजाइन
डिजाइन के मामले में Crossbeats का Enigma काफी प्रीमियम नजर आता है. इसका बॉक्स काफी खास है. डिजाइन और फील काफी अच्छा है. कंपनी ने इसमें बेहतर क्वालिटी की प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है. इसका चार्जिंग केस काफी मजबूत क्वालिटी का है. इस केस को आसानी से कैरी कर सकते हैं. इस केस के साइड में ही आपको इसका चार्जिंग पोर्ट भी नजर आ जाने वाला है, जो Type C पोर्ट से लैस है.
फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉइस कंट्रोल भी मिल रहा है, जो आप एंड्राइड और iOS दोनों ही स्मार्टफोन में यूज़ कर सकते हैं. इसमें आपको बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए दोनों ही बड्स में अलग-अलग छह माइक्रोफोन लगे हैं जिनकी वजह से आपको कॉलिंग के समय कोई दिक्कत नहीं होगी और बेहतर तरीके से बात कर सकते हैं इसके अलावा इसमें वायरलैस चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है. इसमें 13mm ड्राइवर साइज़ की मदद से आपको बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है साथ ही म्यूजिक के दौरान बेस्ट Bass भी मिलता है.
दमदार बैटरी
Crossbeats Enigma TWS Earbuds को आप अपने स्मार्टफोन, टैब, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और अन्य ब्लूटूथ डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं. यह आसानी से कनेक्ट होता है क्योंकि इसमें ब्लूटूथ 5.2 वर्जन मिल रहा है. इसकी रेंज काफी ज्यादा है. इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. Crossbeats Enigma में आपको बैटरी के तौर पर एक 2000mAh की बैटरी मिल रही है, यह बैटरी आपको केस में नजर आने वाली है. जबकि दोनों ही बड्स में 70mAh की बैटरी क्षमता मिलती है. फुल चार्ज करने के बाद इसे आसानी से 7-8 घंटे आसानी से इस्तेमाल का सकते हैं. Crossbeats Enigma TWS Earbuds को आप अमेज़न इंडिया और Crossbeats की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.
इनसे है मुकाबला
Crossbeats Enigma TWS Earbuds का सीधा मुकाबला रियलमी, नोइस और शाओमी जैसे ब्रांड्स से होगा. अब देखना होगा ग्राहकों को ये Crossbeats Enigma कितना पसंद आता है. लेकिन डिजाइन, साउंड क्वालिटी और कीमत के लिहाज से यह बेहतर है.
ये भी पढ़ें
Apple की iPhone 13 सीरीज में मिलेगी बड़ी बैटरी और फास्ट 5G सपोर्ट, इतनी हो सकती है कीमत
5G Smartphones: अगर सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेहतरीन ऑप्शन