Crossbeats Ignite Atlas Features: मार्केट में कई ब्रांड की स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं जो कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आती हैं, लेकिन इस बार क्रॉसबीट्स (Crossbeats) ने अपनी न्यू वॉच को मार्केट में उतारा है. क्रॉसबीट्स इग्नाइट एटलस स्मार्टवॉच (Crossbeats Ignite Atlas Smartwatch) को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस वॉच को 30 स्पोर्ट्स मोड (Sports Mode) और 1.69 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट (Bluetooth Calling Support), हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर (Health Monitoring Feature) और 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए हैं. आइए हम आपको इस स्मार्टवॉच की कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में बताते हैं.


Crossbeats Ignite Atlas स्मार्टवॉच की कीमत:


वैसे तो इस स्मार्टवॉच की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है, लेकिन यह क्रॉसबीट्स लेटेस्ट वॉच कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 4,999 रुपये में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.


Crossbeats Ignite Atlas के स्पेसिफेकेशन्स:


इस वॉच में 1.69 इंच का एचडी आईपीएस टचस्क्रीन है जो 100 से ज्यादा वॉच फेस ऑफर करेगा. इसके अलावा आपको 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. यह वॉच आईओएस 3.0 और एंड्रॉइड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करती है.


कंपनी की ओर से इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग (Heart Rate Monitoring), ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग (Sleep Tracking) जैसे कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. इस वॉच में हाइकिंग, रनिंग, स्विमिंग और बाइकिंग जैसे 30 प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. क्रॉसबीट वॉच में इन-बिल्ट जीपीएस, मल्टी-मोशन एक्टिविटी सेंसर और डुअल सैटेलाइट ग्लोनास जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, सिरी और गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलेगा.


अगर आप इन फीचर्स और इस प्राइस सेगमेंट में एक स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं तो इस क्रॉसबीट वॉच को चेकआउट कर सकते हैं.