एक्सप्लोरर
Advertisement
महज 22 महीने में 21.5 करोड़ यूजर जोड़ने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी रिलायंस जियो
''सिर्फ 22 महीने में 21.5 करोड़ उपभोक्ता एक रिकॉर्ड है. दुनिया में कहीं भी कोई टेलीकॉम कंपनी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है. ''
नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने चालू वर्ष की जून में खत्म होने वाली पहली तिमाही में 19.9 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़कर 612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछली तिमाही जनवरी- मार्च 2018 में कंपनी ने 510 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशनल आय इससे पिछली यानी बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 8,109 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
जून के अंत तक कंपनी के यूजर्स की संख्या 21.53 करोड़ हो गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैनमुकेश अंबानी ने कहा , ‘‘ जियो देश में डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाने के रास्ते पर कायम है. पिछले एक साल में हमने अपने उपभोक्ताओं की संख्या को दोगुना किया है. शुरुआत के बाद सिर्फ 22 महीने में 21.5 करोड़ उपभोक्ता एक रिकॉर्ड है. दुनिया में कहीं भी कोई टेलीकॉम कंपनी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है. ’’
उन्होंने यह भी कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद जियो का लगातार मजबूत वित्तीय परिणाम दर्शाता है कि इसकी सेवाओं के महत्व को ग्राहक समझते हैं और कंपनी अपना ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़ने के साथ साथ ऑपरेशनल फायदा भी बढ़ाने की मजबूत स्थिति में है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement