नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने चालू वर्ष की जून में खत्म होने वाली पहली तिमाही में 19.9 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़कर 612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछली तिमाही जनवरी- मार्च 2018 में कंपनी ने 510 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशनल आय इससे पिछली यानी बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 8,109 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
जून के अंत तक कंपनी के यूजर्स की संख्या 21.53 करोड़ हो गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैनमुकेश अंबानी ने कहा , ‘‘ जियो देश में डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाने के रास्ते पर कायम है. पिछले एक साल में हमने अपने उपभोक्ताओं की संख्या को दोगुना किया है. शुरुआत के बाद सिर्फ 22 महीने में 21.5 करोड़ उपभोक्ता एक रिकॉर्ड है. दुनिया में कहीं भी कोई टेलीकॉम कंपनी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है. ’’
उन्होंने यह भी कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद जियो का लगातार मजबूत वित्तीय परिणाम दर्शाता है कि इसकी सेवाओं के महत्व को ग्राहक समझते हैं और कंपनी अपना ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़ने के साथ साथ ऑपरेशनल फायदा भी बढ़ाने की मजबूत स्थिति में है.
महज 22 महीने में 21.5 करोड़ यूजर जोड़ने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी रिलायंस जियो
एबीपी न्यूज़
Updated at:
27 Jul 2018 08:49 PM (IST)
''सिर्फ 22 महीने में 21.5 करोड़ उपभोक्ता एक रिकॉर्ड है. दुनिया में कहीं भी कोई टेलीकॉम कंपनी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है. ''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -