लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने लॉन्च किया cVIGIL एप, वोटर्स की शिकायत पर 100 मिनट के भीतर लेना होगा एक्शन
इस एप की खूबी एक ये भी है कि अगर आप किसी की भी शिकायत करते हैं तो आपकी प्राइवेसी को छुपाकर रखा जाएगा. इस बार के चुनाव में बैलट पेपर पर उम्मीदवारों की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी जो ईवीएम पर भी दिखेगा.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया है जहां चुनाव का आयोजन पहले 7 चरणों में किया जाएगा. इसकी शुरूआत 11 अप्रैल 2019 से लेकर 19 मई 2019 तक होगी. इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने जनता के लिए पैन इंडिया पहल के तहत cVIGIL एप को लॉन्च किया है. एप की मदद से वोटर्स देश में किसी भी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन को रिकॉर्ड कर सकते हैं. ऐसा वो अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं और आगे की कारवाई के लिए चुनाव प्राधिकारी को भेज सकते हैं. फिलहाल एप सिर्फ एंड्रॉयड पर ही उपलब्ध है जिसे चलाना काफी आसान है.
इस एप की खूबी एक ये भी है कि अगर आप किसी की भी शिकायत करते हैं तो आपकी प्राइवेसी को छुपाकर रखा जाएगा. शिकायत के बाद डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रुम के पास ये मुद्दा जाएगा जो फिर GIS आधारित प्लेटफॉर्म फ्लाइंग स्कॉवड तक पहुंचेगा. इसके बाद प्राधिकारी को किसी भी तरह का एक्शन लेने के लिए सिर्फ 100 मिनट दिया जाएगा.
इस बार के चुनाव में बैलट पेपर पर उम्मीदवारों की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी जो ईवीएम पर भी दिखेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे जनता के बीच किसी उम्मीदवार को लेकर कोई कन्फ्यूजन या दिक्कत न हो.