नई दिल्ली: अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां आये दिन नए-नए ऑफर्स बाजार में लेकर आती रहती हैं. इस समय रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों के कई अच्छे प्लान्स आपको देखने को मिल जायेंगे. यहां हम आपको कम कीमत वाले कुछ खास प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कंपनियों ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया है.
Reliance Jio का 149 रुपये का प्रीपेड प्लान
कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है, इसमें रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं. ग्राहकों को इस पर रोजाना 1 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है. इसके अलावा जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा और अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 300 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं. इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
Airtel का 219 रुपये का प्रीपेड प्लान
Airtel के इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की ही है. इतना ही नहीं इसमें डेटा और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना ग्राहकों को 100 एसएमएस भी मिलते हैं.
Vodafone-Idea का रुपये 199 का प्रीपेड प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है. इसमें कंपनी रोजाना 1 जीबी डेटा ऑफर करती है. पहले प्लान की कीमत 199 रुपये है. ग्राहकों को इसमें डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा इसमें रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं. इसके अलावा वोडाफोन प्ले और ZEE5 ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.
Vodafone-Idea का रुपये 219 का प्रीपेड प्लान
28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं. इतना ही नहीं ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और ZEE5 ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है. इसमें आपको वैलिडिटी ज्यादा मिलती है.