(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Smart TV: मैजिक रिमोट के साथ Daiwa का नया 4K Smart TV भारत में लॉन्च, इनसे होगा मुकाबला
Daiwa के इस स्मार्ट टीवी में ARM CA55 1.1 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर का यूज किया गया है. साथ ही बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 20W के स्पीकर्स लगाए गए हैं. आइए जानते हैं कंपनी ने इसकी क्या कीमत है.
Daiwa ने भारत में अपना नया 50 इंच का पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. यह एक 4K स्मार्ट टीवी है और इस टीवी के साथ Daiwa, 4K स्मार्ट टीवी लाने वाला पहला भारतीय ब्रांड भी बन गया है. जानकारी के लिए बता दें कि यह मेड इन इंडिया टीवी है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग वीडियोटेक्स (Videotex) के ग्रेटर नोएडा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में होगी. आइए जानते हैं इस स्मार्ट टीवी में क्या-क्या खूबियां दी गई हैं.
20W के हैं स्पीकर्स
यह नया स्मार्ट टीवी अल्ट्रा-HD पिक्चर क्वॉलिटी के साथ आता है. जोकि बेहतर विजुअल एक्सपीरिएंस देगा. साउंड के लिए इस नए स्मार्ट टीवी में 20W के स्पीकर्स लगे है. इसमें डॉल्बी ऑडियो साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है. यह टीवी मल्टी-HDR फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है, जिसमें HDR10 और हाइब्रिड लॉग गामा (HLG) हैं.
मिलेगा मैजिक रिमोट
इस टीवी का डिजाइन काफी बेहतर है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 96 फीसदी है. यह ThinQ AI वॉइस असिस्टेंस और मैजिक रिमोट के साथ आता है. इतना ही नहीं यह स्मार्ट टीवी ड्यूल बैंड WiFi, MEMC और कई एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस है. इसके अलावा बात कीमत की करें तो इस टीवी की कीमत 43,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और भारत में सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
स्पेसिफिकेशंस
परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्ट टीवी में ARM CA55 1.1 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर लगा है. इसके साथ ही इसमें 1.5GB रैम और 8GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. Daiwa का दावा है कि कन्वेंशनल टीवी के मुकाबले यह 4 गुना फास्ट है. हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में ड्यूल बैंड Wi-Fi दिया गया है.
इनसे होगा मुकाबला
Daiwa के इस नए स्मार्ट टीवी का सीधा मुकाबला रियलमी, शाओमी, थॉमसन और कोडक जैसे ब्रांड्स से होगा. अब देखना होगा भारत में Daiwa के इस स्मार्ट टीवी को कितना पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें
Power Bank: कम दाम में खोज रहे हैं 10000mAh की बैटरी वाले पावर बैंक, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन
एक हजार रुपये से भी कम में आता है ये खास गेमिंग माउस, 600mAh बैटरी के साथ ऐसे बदलता है कलर