नई दिल्ली: भारत में पहले अगर मोबाइल यूजर्स को किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती थी तो वो थी कॉल, लेकिन अब भारतीयों ने डेटा इस्तेमाल को लेकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. मार्केट रिसर्च नीलसन सर्वे के अनुसार भारतीयों में पिछले 15- 18 महीनों के बीच डेटा का इस्तेमाल बढ़ा है. पहले जहां यूजर्स 1 महीने में 4 जीबी डेटा का इस्तेमाल करते थे तो वहीं अब 1 दिन में 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल किया जाता है.
हालांकि नीलसन ने अभी तक इस बात का जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि जब से जियो बाजार में आया है कंपनी ने कॉल और डेटा की कीमत में काफी गिरावट कर दी है जिससे दूसरे टेलीकॉम कंपनियों को भी डेटा और कॉल की कीमत में भारी कटौती करनी पड़ रही है. अब हर मोबाइल ऑपरेटर के लिए एक दिन में एक जीबी डेटा देना जरूरत बन गई है.
लेकिन इतने सारे डेटा का इस्तेमाल आखिर कहां किया जा रहा है? नीलसन ने कहा कि एप का इस्तेमाल, चैट, वीडियो स्ट्रिमिंग, ब्राउजर, सोशल नेटवर्किंग और इमेज एप्स में लोग अपना 50 प्रतिशत डेटा इस्तेमाल कर रहें हैं. वहीं ब्राउजर के अलावा जिन कैटेगरी में डेटा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है वो ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये के ऊपर है.
लेकिन यहां पर एक अंतर दोनों में ये देखा गया कि इमेज और सोशल नेटवर्किंग एप्स के लिए प्रीमियम हैंडसेट यूजर्स 4 और 2 गुना इस्तेमाल करते हैं. नीलसन ने इस बात की जानकारी अपने रिपोर्ट में दी है. वहीं अगर सिर्फ एक एप की बात करें जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है तो वो है व्हॉट्सएप, जो एंट्री लेवल, मीडल लेव और प्रीमियम लेवल हैंडसेट में सबसे ज्यादा किया जाता है.
हालांकि कुछ पॉपुलर एप्स पर अगर नजर डालें तो ये अंतर जरूर दिखाई देता है. बेसिक एप्स जैसे फेसबुक लाइट और यूसी ब्राउजर का इस्तेमाल महंगे स्मार्टफोन्स में ज्यादा नहीं किया जाता है क्योंकि ये बेसिक फोन में पहले से ही आते हैं लोग इनका ऐसे स्मार्टफोन में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. वहीं जिन स्मार्टफोन्स की कीमत 15,000 के नीचे है वो यूसी ब्राउजर, फेसबुक लाइट और यूट्यूब का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं. वहीं जिन स्मार्टफोन्स की कीमत 15,000 रुपये के ऊपर है वो फेसबुक, व्हॉट्सएप, इंस्ट्राग्राम और गूगल क्रोम के लिए अपने डेटा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं.
नीलसन ने इस बात का भी खुलासा किया है कि एवरेज स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है जहां इन स्मार्टफोन की कीमत साल 2015 में जहां 7700 रुपये थी तो वहीं साल 2017 में 10,000 रुपये.