एक्सप्लोरर
डील ऑफ द डे: iPhone SE सिर्फ 18,999 रुपये में तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी S9 सिर्फ 47,673 रुपये में
इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आपके पास कोटेक बैंक का कार्ड होना चाहिए. वहीं इन सभी स्मार्टफोन्स को आप पेटीएम मॉल, Tata CLiQ और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
![डील ऑफ द डे: iPhone SE सिर्फ 18,999 रुपये में तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी S9 सिर्फ 47,673 रुपये में Deals of the Day: Apple iPhone SE for Rs 18,999, Samsung Galaxy S9 for Rs 47,673, and more डील ऑफ द डे: iPhone SE सिर्फ 18,999 रुपये में तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी S9 सिर्फ 47,673 रुपये में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/23125503/S9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन चल रहा है और हर जगह आप सेल का फायदा उठा सकते हैं चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन. लेकिन कई ऑफर्स ऐसे भी होते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ एक बैंक की कार्ड की जरूरत पड़ती है. ज्यादातर स्मार्टफोन्स इस लिस्ट में या तो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम कर रहे हैं या फिर एंड्रॉयड 9 पाई. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही डील्स के बारे में बता रहें हैं जिसकी मदद से आप इन स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत पर अपना बना सकते हैं.
Samsung Galaxy S9 (64GB+4GB RAM)
डील : Rs 47,673
MRP: Rs 59,900
लिंक : http://bit.ly/2OH9pPe
सैमसंग गैलेक्सी एस9 एक टॉप परफॉर्मिंग स्मार्टफोन है जो बेहतरीन सेलिंग प्राइज़ यानी की 47,673 रुपये के साथ आता है. ‘GOKOTAK’ कूपन कोड को इस्तेमाल करने के बाद आप इस फोन को टाटा CLiQ से खरीद सकते हैं.
Apple iPhone SE (32GB)
डील : Rs 18,999
MRP: Rs 26,000
लिंक : http://bit.ly/2NWFk9f
अगर आप पुराने स्मार्टफोन के डिजाइन को मिस कर रहें हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन मौका है. आईफोन SE को आप अभी भी 18,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन अभी भी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
LG G7 ThinQ (64GB+4GB)
डील : Rs 33,990
MRP : Rs 50,000
लिंक : http://bit.ly/2OI7JVx
LG G7 ThinQ को आपको सेल में सिर्फ 33,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन फ्लिपकार्ट पर मौजूद है. वहीं आप इसे एक्सचेंज ऑफर के रुप में भी अपना बना सकते हैं. LG G7 ThinQ में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
Nokia 6.1 2018 (64GB+4GB RAM)
डील : Rs 13,513
MRP: Rs 19,999
लिंक : http://bit.ly/2OF0SMA
Nokia 6.1 नोकिया फैंस के लिए एक शानदार फोन है. फोन को खरीदने के लिे आपको 13,513 रुपये चुकाने होंगे. फोन खरीदते समय आपको SAVE5 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर पेटीएम मॉल पर कोटेक बैंक का कार्ड इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि 794 रुपये का कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में दिखेगा.
Nokia 5 (16GB+3GB RAM)
डील : Rs 9,629
MRP: Rs 15,299
लिंक : http://bit.ly/2Sbj1ja
सेल के दौरान अगर आप नोकिया 5 को नहीं खरीद पाए थे तो आपके पास एक बार फिस से इन फोन को सिर्फ 9,629 रुपये में खरीदने का शानदार मौका है. इसके लिए आपको कोटेक का कार्ड इस्तेमाल करना होगा जहां आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
LG Q Stylus Plus (64GB+4GB RAM)
डील : Rs 14,790
MRP: Rs 24,000
लिंक: http://bit.ly/2PPaVeG
LG ने हाल ही में अपना फ्रेश स्मार्टफोन Q Stylus Plus को लॉन्च किया था जिसे 14,790 रुपये की कीमत पर पेटीएम मॉल से खरीदा जा सकता है. ये ऑफर सिर्फ कोटेक बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ही है. इसके लिए आपको MOBFESTIVE5K प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा जिससे आप 5000 रुपये का कैशबैक अपने पेटीएम वॉलेट में पा सकते हैं.
नोट: Tata CLiQ पर कोटेक बैंक के कार्ड की मदद से आपको ज्यादा से ज्यादा 1000 रुपये का ही डिस्काउंट मिलेगा. वहीं पेटीएम मॉल पर इस कार्ड की मदद से आप 2500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)