नई दिल्ली: देश में सेकेंड हैंड स्मार्टफोन का बाजार बहुत बड़ा है, रोजाना ऑन लाइन और ऑफ लाइन कई सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदे और बेचे जाते हैं. सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने वाले के मन में हमेशा एक संशय बना रहता है. अब इसी सेकेंड हैंड स्मार्टफोन को लेकर दिल्ली पुलिस ने चेतावनी जारी की है.
पुलिस ने कहा है कि सेकंड हैंडफोन व डिवाइस मोबाइल एप से खरीदते समय सावधान रहें. पुलिस के मुताबिक सेकेंड हैंड स्मार्टफोन बेचने के दौरान कई बार धोखाधड़ी भी की जाती है. इसलिए यूजर्स सेकंड डिवाइस को खरीदते समय कुछ सावधानी रखें.


दिल्ली पुलिस ने 1 मार्च को ट्वीट करके कहा है कि सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने से पहले तीन बातों का ध्यान रखें-


1. अगर कोई शख्स स्मार्टफोन बेचने की जल्दबाजी करता है, तो हो सकता है कि वह फोन चोरी का हो और आपको परेशानी में डाल सकता है.


2. अगर कोई बेचने वाला आपको कैश देने के लिए दबाव डाल रहा है, तो इसका मतलब है कि लेनदेन का कोई ऑनलाइन रिकॉर्ड नहीं है.


3. अगर बेचने वाला क्यूआर कोड से भुगतान चाहता है तो इसका मतलब यह है कि खरीदार को पता नहीं है कि भुगतान किसको किया जा रहा है.


दरअसल सेकंड हैंड स्मार्टफोन और गैजट खरीदना आम बात है. कई यूजर्स ओएलएक्स, क्विकर जैसे ऐप से सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता कि बेचने वाला फ्रॉड होता है. इसलिए सेकंड हैंड सामान को खरीदते समय सावधान रहें. सेकंड हैंड सामान जान पहचान के व्यक्ति से ही खरीदें. खरीदने से पहले सामान जरूर चेक करें और अपने ही शहर से खरीदें. हमेशा डिवाइस को खरीदने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करें. सामान का बिल हमेशा चेक करें.





ये भी पढ़ें: 


Amazon की Wow Salary Days में AC-फर्नीचर पर मिल रहा है 60 फीसदी तक का डिस्काउंट


अगर आपका बजट है 6,000 रुपए, तो ये तीन स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद