नई दिल्ली: दिल्ली की एक महिला के साथ धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है जहां कुछ लोगों ने कस्टमर केयर बनकर 1 लाख रुपये का चूना लगा दिया. महिला के ई वॉलेट से तकरीबन 1 लाख रुपये उड़ा लिए गए.


महिला दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रहती है और एक प्राइवेट फर्म के लिए काम करती है. महिला ने कहा कि, ' ई वॉलेट खोलने में मुझे दिक्कत हो रही थी जिसके बाद मैंने कस्टमर केयर के नंबर को सर्च करना शुरू कर दिया. जिसके बाद गलत तरीके से मेरे अकाउंट से कुछ रुपये गायब कर लिए गए. मैंने इंटरनेट पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था. नंबर मिलने के बाद जब मैंने कस्टमर केयर को कांटैक्ट किया तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मुझसे मेरे कार्ड की जानकारी मांगी. इसके बाद जैसे ही मैं कुछ समझ पाती मेरा अकाउंट खाली हो चुका था. '


बता दें कि महिला ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है और धोखाधड़ी वाला कस्टमर केयर का नंबर अभी भी काम कर रहा है.