DELL का एलान, 2040 के बाद से सिर्फ रिन्यूवल एनर्जी का इस्तेमाल निर्माण कार्यों में करेंगे
सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने एलान किया है कि कंपनी 2040 के बाद से 100 फीसदी रिन्यूवल एनर्जी का इस्तेमाल निर्माण कार्यों के लिए करेगी.
![DELL का एलान, 2040 के बाद से सिर्फ रिन्यूवल एनर्जी का इस्तेमाल निर्माण कार्यों में करेंगे Dell to use 100 per cent renewable energy by 2040 DELL का एलान, 2040 के बाद से सिर्फ रिन्यूवल एनर्जी का इस्तेमाल निर्माण कार्यों में करेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/14074543/dell.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेक्सास (यूएस): दुनिया के तमाम देशों में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. प्रदूषण को रोकने और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा के वैकल्पिक माध्यमों के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में अब दुनिया की बड़ी कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने कहा है कि वह साल 2040 से मैन्यूफैक्चरिंग के लिए सिर्फ रिन्यूवल एनर्जी का इस्तेमाल करेगी. कंपनी ने इसके साथ ही कहा है कि वह रिसाइकिल्ड उत्पादों का प्रयोग अपने प्रोडक्ट में अधिक से अधिक करने का प्रयास कर रही है.
डेल ने कहा कि साल 2030 तक प्रयास है कि कंपनी आधे डिवाइस का निर्माण रिसाइकिल्ड चीजों से करे. इसके साथ ही कंपनी पैकेजिंग के लिए अब 100 फीसदी रिसाइकिल्ड चीजों के इस्तेमाल की कोशिश कर रही है. एक और अमेरिकी कंपनी एपल ने रिन्यूवल एनर्जी के इस्तेमाल के अपने लक्ष्य को पिछले साल ही हासिल कर लिया है.
आपको जानकारी दें कि डेल एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है जो कंप्यूटर और इससे संबंधित प्रोडक्ट का निर्माण करती है. कंपनी का नाम इसके फाउंडर माइकल डेल के नाम पर पड़ा है. कंपनी पर्यावरण के मुद्दे पर काफी सजग रहती है. बता दें कि प्रदूषण की समस्या से इस समय पूरी दुनिया परेशान है. भारत के उत्तरी राज्यों में प्रदूषण के कारण धुंध की मोटी परत आसमान में छाई रहती है. इस कारण लोगों को सांस लेने में काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रदूषण को कम करने के लिए दुनिया के देशों में तमाम उपाए किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Vodafone के कारोबार बंद करने वाले बयान से सरकार नाखुश
226 करोड़ रुपये में बिकी दुनिया की सबसे महंगी घड़ी, ये हैं खूबियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)