नई दिल्ली: स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले वर्ल्ड मोबाइल कांफ्रेंस से पहले एमआई 10 की लॉन्चिंग कर दी जाएगी. शाओमी द्वारा मीडिया को भेजे गए ब्लॉक द डेट से ये जानकारी सामने आई है. इस इनवाइट में लिखे गए 10 को साफ तौर पर देखा जा सकता है.
माना जा रहा है कि एमआई 10 के साथ एमआई 10 प्रो भी लॉन्च कर दिया जाएगा. पिछले काफी वक्त से इन फोन के बारे में बातें की जा रही थीं और शाओमी ने भी कहा था कि दोनों फोन डवलपमेंट फेज में हैं.
कंपनी ने दिसंबर में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन टेक समिट में घोषणा की थी कि एमआई 10, स्नैपड्रैगन 865 के साथ आने वाला पहना फोन होगा. माना जा रहा है कि इस फोन में ऑप्टिकल जूम होगा साथ ही बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप हो सकता है.
नासिर जमशेद को सुनाई गई 17 महीने जेल की सजा, स्पॉट फिक्सिंग में पाए गए थे दोषी
एमआई 10 प्रो के बारे में भी कई बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि लॉन्च होने के फौरन बाद इनको सेल के लिए उतार दिया जाएगा. फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 के साथ 5जी नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा.
11 महीने अंतरिक्ष में बिता कर वापस लौटीं नासा की एस्ट्रोनॉट, जुटा है महत्वपूर्ण जानकारी
ऐसी भी चर्चाएं हैं कि 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर इस फोन में दिया जा सकता है. यही नहीं इसमें 48 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है. और तो सौर गैलेक्सी एस10 की तरह इसमें होल पंच डिस्प्ले डिजाइन दिया जा सकता है.
देखना होगा कि जब ये फोन सामने आएगा तो इनमें से कितनी चीजें उसमें होंगी. हालांकि ये बात साफ है कि एमआई अपने इस फोन को काफी खास बनाना चाहती है.
आपको ये भी बता दें कि एमआई भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टपोन होने का दावा करती है. पिछले कुछ सालों में ही एमआई ने जैसी पहचान भारत के बाजार में बना ली है वैसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं.