नई दिल्ली: Detel D1 TV को भारतीय कंपनी डीटेल ने नई दिल्ली के एक इवेंट में मंगलवार को लॉन्च कर दिया. टीवी की कीमत 3,999 रुपये और ये दुनिया का सबसे किफायती टीवी है. टीवी में 19 इंच का A+ ग्रेड पैनल का इस्तेमाल किया गया है जो HDMI पोर्ट और यूएसबी पोर्ट के साथ आता है. दूसरे टेलीविजन की तरह इस टीवी को भी यूजर्स कंप्यूटर मॉनिटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. डीटेल कंपनी ने इस साल की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में कदम रखा है और अभी तक कुल 7 एलईडी टीवी उतार चुका है जो 24 इंच से लेकर 65 इंच तक हैं.
कीमत
टीवी की कीमत 3,999 रुपये है. नए टीवी को डीटेल की वेबसाइट और डीटेल के मोबाइल एप की मदद से खरीदा जा सकता है.
स्पेक्स
टीवी में 19 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 1366x768 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 300000:1 कांट्रैस्ट रेशियो के साथ आता है. कंपनी ने टीवी में A+ ग्रेड पैनल प्रोवाइड करवाया है. वहीं फ्रंट में दो फायरिंग, 12W स्पीकर की सुविधा दी गई है.