नई दिल्ली: चीनी मोबाइल ब्रैंड ओप्पो ने एमेजन पर अपना स्पेशल स्मार्टफोन सेल का एलान कर दिया है. सेल का नाम ' Oppo Fantastic Days' सेल है जिसकी शुरूआत आज से हो रही है और सेल 14 फरवरी तक चलेगी. सेल के दौरान यूजर्स ओप्पो R15 प्रो, ओप्पो R17, ओप्पो R17 प्रो और ओप्पो F9 प्रो पर बंपर छूट पा सकते हैं. वहीं इस दौरान यूजर्स को 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है जो नो कॉस्ट ईएमआई के साथ आएगा.


तो चलिए नजर डालते हैं कि इस सेल के दौरान आप कौन से ओप्पो फोन को सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं.


ओप्पो R15 प्रो- फोन में 20 मेगापिक्सल का एआई ब्यूटी कैमरा है तो वहीं फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. फोन को 25,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.


ओप्पो R17- फोन को 5000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है. फोन को 31,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.


ओप्पो R17 प्रो- फोन की कीमत 45,990 रुपये है. यूजर्स इस दौरान 5000 रुपये का एक्सचेंज पा सकते हैं. हैंडसेट में 710 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है.


ओप्पो F9 प्रो- फोन 6 जीबी रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. जो 64 जीबी और 128 जीबी है. दोनों को 21,990 रुपये और 23,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन पर 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.


ओप्पो A3s- फोन में 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले है जो 4230mAh की बैटरी के साथ आता है. स्मार्टफोन के 2 जीबी वेरिएंट को 8,990 रुपये और 3 जीबी रैम मॉडल के लिए 10,990 रुपये देने होंगे. यूजर्स 1500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं.


ओप्पो A7- फोन पर 2500 रुपये का डिस्काउंट है. फोन की बैटरी 4230mAh की है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है.


ओप्पो A5- फोन 15,990 रुपये की कीमत के साथ आता है. यूजर्स इस फोन को डिस्काउंट कीमत यानी की 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं फोन पर 1500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.