Diwali Mi Sale: 23 से 25 अक्टूबर के बीच होने वाली सेल में Xiaomi के इन प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट
कंपनी फिर से 1 रुपये का सेल लेकर आ रही है जहां यूजर्स स्मार्टफोन और एक्सेसरीज को अपना बना सकते हैं. डील में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है जिसमें दोनों वेरिएंट शामिल है यानी की 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर और इलेक्ट्रॉनिक जाएंट शाओमी ने अपना ' दिवाली विद मी' सेल इवेंट का एलान कर दिया है. इवेंट की अगर बात करें तो कंपनी इस दौरान कई बंपर और शानदार डिस्काउंट देने वाली है. इवेंट की शुरूआत 23 अक्टूबर यानी की कल से हो रही है जो 25 अक्टूबर तक चलेगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस सेल के दौरान कौन से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं वहीं किसपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
एलान के अनुसार कंपनी इस दौरान कई ऑनलाइन खेल का आयोजन कर रही है जिसमें एक क्रैकर निंजा गेम भी शामिल है. इस दौरान शाओमी फैंस और यूजर्स को स्क्रीन पर दिखने वाले पटाखों को फोड़ना होगा. इस दौरान यूजर्स को बॉम्ब्स नहीं बल्कि अधिक से अधिख पटाखे जलाने होंगे जिससे उनके पास ये मौका होगा कि वो पोको फोन, रेडमी Y2, मी पॉवर बैंक और दूसरी चीजों के अपना बना सकते हैं. शाओमी इस दौरान ज्यादा लाइक्स और ज्यादा डिस्काउंट का भी आयोजन करेगी.
1 रुपये का सेल
कंपनी फिर से 1 रुपये का सेल लेकर आ रही है जहां यूजर्स स्मार्टफोन और एक्सेसरीज को अपना बना सकते हैं. डील में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसमें दोनों वेरिएंट शामिल है यानी की 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज. इसमें रेडमी Y2 और शाओमी मी2 को भी शामिल किया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि रेडमी नोट 5 प्रो के 4 जीबी रैम की कीमत 12,999 रुपये होगी जो पहले 14,999 रुपये थी. वहीं 6 जीबी रैम की कीमत 16,999 रुपये की बजाय 14,999 रुपये होगी जबकि रेडमी Y2 की कीमत 12,999 रुपये की बजाय 10,999 रुपये होगी तो वहीं मी ए2 भी 16,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.
शाओमी मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4A 43 इंच 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिलेगा जबकि मी पॉवर बैंक 2i 10,000mAh की कीमत 6,999 रुपये होगी. मी ब्लूटूथ हेडसेट को 899 रुपये की जगह 799 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. मी ईयरफोन बेसिक ब्लैक और रेड की कीमत 349 रुपये होगी. जबकि ब्लैक और सिल्वर वेरिएंट की कीमत 599 रुपये होगी जो पहले 699 रुपये ती. मी ऑडियो रिसिवर को यूजर्स 999 रुपये की बजाय 899 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. मी राउटर 3C की कीमत 899 रुपये होगी.
दूसरे प्रोडक्ट्स की अगर बात करें तो मी सेल्फी स्टिक को 699 रुपये की बजाय 599 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड 999 रुपये, मी ब्लूटूथ बेसिक स्पीकर 2, 1599 रुपये मी बैंड एचआरएक्स एडिशल 999 रुपये होगी.
एडिशनल ऑफर्स
SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा तो वहीं 7500 रुपये की खरीददारी पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं मोबीक्विक यूजर्स को 20 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा. जबकि मी एलईडी स्मार्टफोन टीवी 4A 32 इंच और 43 इंच को एमेजन पे की मदद से खरीदने पर 3500 रुपये के कूपन्स मिलेंगे.
ऑफलाइन स्टोर्स पर ऑफर
शाओमी इस दौरान ऑफलाइन स्टोर्स पर भी ऑफर्स की सुविधा दे रहा है जो 23 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान 10,000 रुपये का स्मार्टफोन खरीदने पर 500 रुपये का पेटीएम कैशबैक दिया जाएगा. 10,000 रुपये से फोन ऊपर हुआ तो कैशबैक 1000 रुपये हो जाएगा. वहीं 8000 रुपये की कीमत के ऊपर का फोन खरीदने एसबीआई यूजर्स को 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.