DIZO Watch D Sharp Launch: DIZO ने मंगलवार (19 जुलाई 2022) को DIZO Watch D Sharp को भारत में लॉन्च कर दिया है. DIZO Watch D Sharp भारतीय मार्केट में पेश हो चुका है. DIZO Watch D Sharp को बेहतरीन और मजबूत डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. DIZO Watch D Sharp में प्रीमियम डिजाइन के साथ 1.75 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. इस वॉच में 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी. DIZO Watch D Sharp को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग दी गई है. आइए DIZO Watch D Sharp फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
DIZO Watch D Sharp के Specifications
- DIZO की इस वॉच में 1.75 इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जो 320x390 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 550 निट्स की ब्राइटनेस के सपोर्ट के साथ आती है.
- DIZO Watch D Sharp में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 150 से ज्यादा वॉच फेसेस (Watch Faces) दिए गए हैं.
- DIZO Watch D Sharp को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग दी गई है.
- कंपनी ने दावा किया है कि DIZO Watch D Sharp में अपने सेगमेंट में 86 फीसदी ज्यादा शार्प और ब्राइट डिस्प्ले दी गई है.
- DIZO Watch D Sharp के साथ डिटैचेबल स्ट्रैप दिया गया है, जो तीन कलर ऑप्शन क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और डीप ब्लू में आता है.
- DIZO Watch D Sharp में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर और 24x7 रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर की सुविधा दी गई है.
- DIZO Watch D Sharp में स्लीप ट्रैकिंग, वॉटर इंटेक, स्टैप, कैलोरी और डिस्टेंस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
- DIZO Watch D Sharp में कैमरा कंट्रोल , म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, फाइंड फोन, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, वेदर फोरकास्ट, पॉवर सेविंग मोड (Power Saving Mode) आदि फीचर्स भी हैं.
- DIZO Watch D Sharp में 300mAh की बैटरी है, जो 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है.
- कनेक्टिविटी के लिए DIZO Watch D Sharp में Bluetooth v5.1 वर्जन है.
- DIZO Watch D Sharp को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.
DIZO Watch D Sharp के Price
DIZO Watch D Sharp को 3,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है पर फिलहाल इसे स्पेशल लॉन्च ऑफर के चलते 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें, DIZO Watch D Sharp की बिक्री 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी.
OPPO Reno 8 की iPhone से तुलना करने पर OPPO का YouTube चैनल क्यों हुआ सस्पेंड?