इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. अब इंस्टाग्राम यूजर्स वेब वर्जन से DM यानि डारेक्ट मैसेज कर पाएंगे. पिछले काफी वक्त से इसकी मांग हो रही थी. अभी तक वेब वर्जन से मैसेज नहीं हो पाते थे. हालांकि फिलहाल इस ऑप्शन को खोला नहीं गया है और ये टेस्टिंग फेज़ में है. लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इसे रोल आउट कर दिया जाएगा
आपको बता दें कि वेब वर्जन पर इंस्टाग्राम को दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. पहला तरीका है इंस्टाग्राम डॉट कॉम के जरिए और दूसरा तरीका है फेसबुक क्रिएटर स्टुडियो के जरिए. अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए फेसबुक क्रिएटर स्टुडियो वाला तरीका अधिक ठीक रहेगा.
WhatsApp, Facebook और Instagram होगा इंटिग्रेट, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे
खैर वेब वर्जन पर जो नया फीचर दिया जा रहा है उसे फिलहाल लिमिटेड यूजर्स को टेस्टिंग के लिए दिया जाएगा और अगर टेस्टिंग फेज़ में कोई कमी मिलती है तो उसे ठीक कर लिया जाएगा. इसके बाद इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए खोल दिया जाएगा.
दिल्ली के फोटोग्राफर अभिषेक की तस्वीर Instagram पर वायरल, आप भी देखें
इंस्टाग्राम ने अपने बयान में कहा है कि हम फिलहाल वेब पर डारेक्ट मैसेजिंग को टेस्ट कर रहे हैं. ये फीचर उसी तरह काम करेगा जैसे मोबाइल एप में करता है. यानि आप डेस्कटॉप या लैपटॉप के जरिए चैट कर सकरेंगे और ग्रुप भी क्रिएट कर सकेंगे. यही नहीं DM के जरिए भी फोटो का आदान प्रदान किया जा सकेगा. कंपनी ने कहा कि इस तरह यूजर एक्सपीरिएंस और भी बेहतर हो जाएगा.
आपको ध्यान होगा कि फेसबुक ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को खरीदने के बाद ये ऐलान किया था कि क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग फीचर लाया जाएगा और तीनों को एक दूसरे से जोड़ दिया जाएगा. तो बहुत मुमकिन है कि कंपनी उसी फीचर के लिए इंस्टा वेब वर्जन पर DM लाई हो.